रायपुर रेलवे स्टेशन में चोरी के बाद युवक की बेरहमी से पिटाई,चार कैंटीन कर्मी गिरफ्तार

Youth brutally beaten up after theft at Raipur Railway Station, 4 canteen workers arrested 3 RPF personnel including 1 assistant sub-inspector and 2 women constables suspended for negligence in duty and not responding to the situation, Chhattisgarh, KhabarGali

ड्यूटी में लापरवाही बरतने और स्थिति पर प्रतिक्रिया न देने के लिए 1 सहायक उप निरीक्षक और 2 महिला कांस्टेबल सहित 3 आरपीएफ कर्मियों को किया निलंबित

रायपुर (khabargali) राजधानी रायपुर रेलवे स्टेशन से एक घटना सामने आई है। यहां बिस्किट का पैकेट चोरी करने पर रेलवे कैंटन कर्मचारियों ने एक युवक की पहले बेरहमी से पिटाई की फिर उसके पैर में रस्सी बांधकर प्लेटफार्म पर घसीटा। स्टेशन पर मौजूद वहां किसी यात्री ने इस घटना का वीडियो बना लिया और इसे वायरल कर दिया है।

वीडियो वायरल होने पर रायपुर जीआरपी हरकत में आया। जीआरपी ने इस घटना को अंजाम देने वाले चार कैंटीन कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया है। ड्यूटी में लापरवाही बरतने और स्थिति पर प्रतिक्रिया न देने के लिए 1 सहायक उप निरीक्षक और 2 महिला कांस्टेबल सहित 3 आरपीएफ कर्मियों को निलंबित किया गया है। उधर पकड़े गए आरोपित कुछ और ही बता रहे हैं,युवक नशे में धुत्त था,जब पैसे व सामान चोरी करते पकड़ा गया तो पिटाई करने पर जमीन में लेट गया। जीआरपीएफ ने कह दिया थाने ले जाओ,युवक उठ ही नहीं रहा था इसलिए घसीटकर थाने ले गए। प्लेटफार्म नंबर 5 की घटना है।

रेलवे प्रशासन ने लिया संज्ञान चारों अपराधियों पर कार्यवाही

युवक के पैर बांधकर घसीटने का विडियो वायरल होने पर तत्काल घटना को संज्ञान में लेकर उक्त अमानवीय कृत्य करने वाले लड़को की जानकारी ली गयी जो सन साइन कैटरर्स के वेंडर थे चारों आरोपियों को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया। आखिरकार उसके माता-पिता का पता लगा लिया गया पीड़ित मयंक तिवारी की मां ज्योति तिवारी पति राजेश तिवारी उम्र 45 वर्ष निवासी आमापारा रायपुर द्वारा अपने पुत्र मयंक तिवारी को स्टेशन के 04 वेंडरो द्वारा मारपीट गाली गालौच कर जान से मारने की धमकी देने बाबत् लिखित आवेदन पेश करने पर अपराध दर्ज किया गया।

Youth brutally beaten up after theft at Raipur Railway Station, 4 canteen workers arrested 3 RPF personnel including 1 assistant sub-inspector and 2 women constables suspended for negligence in duty and not responding to the situation, Chhattisgarh, KhabarGali

स्टेशन रायपुर के स्टाल वेंडर 1. अंकित मिश्रा, 2. आशुतोष पटेल, 3. सुनील शुक्ला, 4. बसंत प्रधान द्वारा घटना कारित करना पाया गया। सभी आरोपियों को अपराध संख्या 48/24 बीएनएसएस की धारा 170, 126, 135(3) के तहत जेल भेज दिया गया है। माननीय एसडीएम न्यायालय रायपुर में पेश किया गया जहा से माननीय न्यायालय के द्वारा जेल दाखिल का आदेश दिया गया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अवधेश कुमार त्रिवेदी ने इस घटना पर संज्ञान लेते हुए सनशाइन कैटरर्स प्राइवेट लिमिटेडके 3 स्टॉलों को सील कर दिया गया है।

विवरण हैं- स्टाल सी1(प्लेटफ़ॉर्म -5,6 पर ) - श्री. सुनील शुक्ला स्टाल ए4 (प्लेटफ़ॉर्म -1) - श्री. अंकित मिश्रा स्टाल ए5(प्लेटफ़ॉर्म -1) - श्री. बसंत प्रधान स्टाल ए5 - श्री. आशुतोष पटेल इसके अलावा ड्यूटी में लापरवाही बरतने और स्थिति पर प्रतिक्रिया न देने के लिए 1 सहायक उप निरीक्षक और 2 महिला कांस्टेबल सहित 3 आरपीएफ कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

Category