रेलवे ने फिर रद्द की 6 ट्रेनें, कुछ परिवर्तित मार्ग से चलेंगी तो कुछ देरी से, देखें लिस्ट

Railways again canceled 6 trains, some will run on diverted routes and some will be delayed, see the list cg hindi news big news latest news cg hindi news khabargali

रायपुर (khabargali) रेलवे का ट्रेनों को रद्द करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिर से रेलवे ने 6 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। वहीं, कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से तो कुछ को देरी से रवाना किया जाएगा। रेलवे के अनुसार, रायपुर मंडल के सिलयारी-मांढर सेक्शन में रेलवे ब्रिज नं. 403 पर स्लैब रिप्लेसमेंट व दाधापारा-बिलासपुर सेक्शन के मध्य गर्डर लांचिंग कार्य के लिए ट्रैफिक सह पावर ब्लॉक लिया जाएगा। इसके कारण यात्री र्ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

सावन माह में बाबा धाम जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने गोंदिया-मधुपुर-गोंदिया के बीच श्रावणी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 16 फेरों के लिए चलेगी। गाड़ी संख्या 08855/08856 गोंदिया-मधुपुर-गोंदिया श्रावणी स्पेशल ट्रेन, प्रत्येक शुक्रवार व सोमवार को गोंदिया से 11 जुलाई से 4 अगस्त, 2025 तक चलेगी। वहीं, विपरीत दिशा के लिए प्रत्येक शनिवार व मंगलवार को मधुपुर से 12 जुलाई से 5 अगस्त तक 8-8 फेरे के लिए चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 2 एसएलआरडी, 6 जनरल, 7 स्लीपर, 1 एसी-3, 2 एसी-3, सह एसी-2 समेत 18 कोच की सुविधा दी गई है।

इस समय रायपुर पहुंचेगी ट्रेन: गाड़ी 08855 गोंदिया-मधुपुर श्रावणी स्पेशल ट्रेन गोंदिया से 12.30 बजे रवाना होगी। जो कि डोंगरगढ, राजनांदगांव, दुर्ग होते हुए दोपहर 2.40 बजे रायपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव स्टेशन में 5 मिनट के लिए होगा। जो कि दूसरे दिन 12.30 बजे मधुपुर स्टेशन पहुंचेगी। वहीं, गाड़ी 08856 मधुपुर-गोंदिया श्रावणी स्पेशल ट्रेन मधुपुर से दोपहर 2.30 बजे रवाना होगी। जो की दोपहर 12.55 बजे रायपुर पहुंचेगी व 5 बजे गोंदिया स्टेशन पहुंचेगी।

29 जून को यह ट्रेनें रहेंगी रद्द

बिलासपुर से रवाना होने वाली ट्रेन 58201 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी

रायपुर से रवाना होने वाली ट्रेन 58204 रायपुर-कोरबा पैसेंजर रद्द रहेगी

रायपुर से रवाना होने वाली ट्रेन 68728 रायपुर-बिलासपुर मेमू रद्द।

बिलासपुर से रवाना होने वाली ट्रेन 68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू रद्द रहेगी।

बिलासपुर से रवाना होने वाली ट्रेन 68734 बिलासपुर-गेवरारोडमेमू रद्द रहेगी।

गेवरारोड से रवाना होने वाली ट्रेन 68733 गेवरारोड-बिलासपुर मेमू रद्द।

देरी से रवाना होने वाली ट्रेनें

28 जून को ट्रेन 18241दुर्ग-अम्बिकापुर एक्सप्रेस 4 घंटे देरी से रवाना होगी

28 जून को अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस 3 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी

28 जून को 12859 सीएसएमटी-हावड़ा एक्स. 3 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी

28 जून को ट्रेन 12860 हावड़ा सीएसएमटी एक्स. 3 घंटे देरी से रवाना होगी

28 जून को ट्रेन 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस 1 घंटे देरी से रवाना होगी।

यह ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

28 जून को दुर्ग से चलने वाली ट्रेन 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया गोंदिया-नैनपुर-जबलपुर-कटनी मार्ग होकर छपरा जाएगी

28 जून को गोंदिया से चलने वाली ट्रेन 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया नैनपुर-जबलपुर-कटनी मार्ग होकर बरौनी जाएगी
 

Category