some will run on diverted routes and some will be delayed

रायपुर (khabargali) रेलवे का ट्रेनों को रद्द करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिर से रेलवे ने 6 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। वहीं, कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से तो कुछ को देरी से रवाना किया जाएगा। रेलवे के अनुसार, रायपुर मंडल के सिलयारी-मांढर सेक्शन में रेलवे ब्रिज नं. 403 पर स्लैब रिप्लेसमेंट व दाधापारा-बिलासपुर सेक्शन के मध्य गर्डर लांचिंग कार्य के लिए ट्रैफिक सह पावर ब्लॉक लिया जाएगा। इसके कारण यात्री र्ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।