रिटायर्ड अधिकारी से ठगी: अश्लील वीडियो और मनीलॉन्ड्रिंग में फंसाने की धमकी देकर शातिरों ने ठग लिए 54 लाख

Retired officer duped: By threatening to implicate him in pornographic video and money laundering, the scoundrels swindled 54 lakhs Bilaspur, Khabargali

बिलासपुर (खबरगली) बिलासपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. ये शातिर ठग सोशल मीडिया में अश्लील वीडियो अपलोड करने और मनी लॉड्रिंग के केस में फंसाने के नाम से लाखों की ठगी करते थे. बताया ये भी जा रहा है कि आरोपी खुद को ईडी और मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच का अधिकारी बता कर लोगों को झांसे में लेते थे. धोखाधड़ी से कमाए रकम को यू एस डी टी क्रिप्टोकरेंशी खरीद कर इन्वेस्ट कर दिया करते थे. जानकारी के अनुसार, ये शातिर ठग मनी लाड्रिंग के मामले में फर्जी एफआईआर की कापी भेजकर रिटायर्ड अधिकारी से 54 लाख की ऑनलाइन ठगी कर ली गई थी, एसीसीयू की टीम ने इस मामले में राजस्थान अलवर में दबिश देकर ठगी करने वाले दो युवकों पकड़ लिया है. दोनों को हिरासत में ले लिया है.

आपको बता दें कि बिलासपुर के रिटायर्ड अधिकारी जय सिंह चंदेल को अनजान नम्बर से काल आया था जिसमें फर्जी एफआईआर की कॉपी भेजकर उन्हें डराया गया और मनी लाड्रिंग के मामले में उनके मोबाइल व आधार नम्बर का उपयोग होने व सीबीआई के द्वारा गिरफ्तारी करने का भय दिखाया गया. इस मामले से बचने के बदले में अलग अलग किश्तों में 54 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी कर ली गई थी. साइबर थाना में मामले की जांच चल रही थी. बैंक खाते व तकनीकि साक्ष्य के माध्यम से एसीसीयू की टीम ने राजस्थान अलवर से दोनों आरोपी निकुंज व लक्ष्य सैनी को गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमांड पर भेज दिया है.

Category