
रायपुर (khabargali) रायपुर रेलवे की ओर से जबलपुर-रायपुर इंटरसिटी ट्रेन चलाने के लिए अधिकारिक घोषणा हो गई है। अब 3 अगस्त से जबलपुर-रायपुर इंटरसिटी ट्रेन दौड़ेगी। रक्षा बंधन के पहले यह ट्रेन चलने से यात्रियों को इसका फायदा मिलेगा। 3 अगस्त से इंटरसिटी रोजाना जबलपुर से सुबह 6 बजे रवाना होगी और करीब 8 घंटे के सफर तय कर दोपहर 1.50 बजे रायपुर स्टेशन पहुंचेगी।
इसको लेकर जबलपुर मंडल ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। वहीं जबलपुर से चलकर इंटरसिटी सुबह 6.10 बजे मदन महल स्टेशन पहुंचेगी। वहां से बालाघाट और गोंदिया होते हुए रायपुर आएगी। इंटरसिटी एक्सप्रेस में यात्रियों की सुविधा के लिए एक एसी चेयर कार, 4 आरक्षित सेकेंड क्लास कोच, 8 सेकेंड सिंपल जनरल कोच, 1 एसएलआर और 1 जनरेटर कोच सहित कुल 15 एलएचबी कोच होंगे।
एकमात्र ट्रेन होने से सीट मिलना मुश्किल होता था: रायपुर से जबलपुर के बीच वर्तमान में एकमात्र ट्रेन अमरकंटक एक्सप्रेस चलती है। इसके कारण यात्रियों को इस ट्रेन में कन्फर्म सीट मिल पाना मुश्किल होता था। वहीं त्योहारी सीजन में टिकटों की भारी मारा-मारी रहती है, अमरकंटक एक्सप्रेस में 17 अगस्त तक वेटिंग चल रही है। वहीं नई इंटरसिटी ट्रेन के चलने से यह दबाव कम होने और यात्रियों को आसानी से टिकट मिल पाने की उमीद है।
- Log in to post comments