रूचिर गर्ग ने कांग्रेस पार्टी छोड़ी… 2018 में पत्रकारिता छोड़ राजनीति में किया था प्रवेश

Ruchir Garg left Congress party… left journalism in 2018 and entered politics, Ruchir Garg, influential media advisor to former CM Bhupesh Baghel, resigned from Congress party, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (खबरगली) पूर्व सीएम भूपेश बघेल के प्रभावशाली मीडिया सलाहकार रुचिर गर्ग ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है । रुचिर गर्ग ने शनिवार को अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को भेजा है । हालांकि दीपक बैज ने रूचिर के इस्तीफे पर अनभिज्ञता जताई है । कई मीडिया संस्थानों में संपादक रहे रुचिर गर्ग से खबरगली का संपर्क नहीं हो पाया, लेकिन उनके कुछ करीबियों ने इस्तीफे की पुष्टि की है ।

बता दें कि रुचिर ने 2023 के विधानसभा चुनाव के बाद से ही कांग्रेस पार्टी में सक्रिय राजनीति से अलग दिख रहे थे । कांग्रेस द्वारा दी गई ज़िम्मेदारियों का निर्वहन करने पर भी रुचिर गर्ग ने अपनी असमर्थता जता दी थी । कांग्रेस छोड़कर रुचिर गर्ग किसी अन्य राजनैतिक दल का हिस्सा बनने पर कहा है कि वे पूरी तरह से राजनीति से अलग हो रहे हैं । रुचिर गर्ग का शुमार पिछले तीन दशक से छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ तथा प्रतिभाशाली पत्रकारों में है। पिछले विधानसभा चुनाव से तकरीबन एक साल पहले उन्होंने छत्तीसगढ़ के हिंदी दैनिक नवभारत के संपादक पद से इस्तीफा दिया था और कांग्रेस में शामिल हुए थे। पूर्व मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार रहे रुचिर गर्ग राजनीति में सक्रिय नहीं थे । भविष्य में उनके अगले कदम के बारे में अभी कुछ स्पष्ट नहीं है ।

राहुल गांधी ने दिलाई थी सदस्यता

राहुल गांधी ने उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई थी। वे भूपेश बघेल टीम में कोर कमेटी टीम का अहम हिस्सा थे। मीडिया सलाहकार के रूप में उनकी अहम जिम्मेदारी थी। उन्होंने रायपुर के एक बड़े मीडिया संस्थान से पत्रकारिता छोड़कर साल 2018 में राजनीति में कदम रखा था, तब उनके फैसले से सभी हैरान रह गये थे यहां तक कि खुद कांग्रेसी भी। क्योंकि उनकी कांग्रेस में प्रवेश बेहद ही गोपनीय तरीके से कराई गई थी। खुद कांग्रेस नेताओं तक को भी इसकी भनक तक नहीं लग पाई थी।

Category