
रायपुर (khabargali) स्व.जोगी की बहु ऋचा जोगी ने एक बार फिर अकलतरा विधानसभा सीट से चुनाव लडऩे ताल ठोंक दी हैं। वे पहले भी चुनाव लड़ चुकी हैं, जोगी के जीवित रहते हुए भी वे पार्टी के लिए चुनाव कैंपेन करती थीं। इस बीच जोगी के निधन और सासु मां रेणु जोगी की अस्वस्थता से पारिवारिक जिम्मेदारियां बढ़ गई थीं। लेकिन धीरे-धीरे सब कुछ सामान्य होने के बाद अब वे फिर से सक्रिय हो गई हैं। वहीं अमित जोगी भी पूरे प्रदेश भर में चुनावी अभियान के लिए निकल चुके हैं। डा.रेणु जोगी कोटा से चुनाव लड़ेंगी या कोई और फिलहाल तय नहीं हैं। हालांकि इस बीच पार्टी में भी काफी बिखराव आ चुका है जब उनके दो विधायकपार्टी छोड़ चुके हैं और संगठन के नेता भी,नए सिरे से मैदान में उतरने पर पार्टी क्या प्रदर्शन कर पाती है कह पाना संभव नहीं। पिछले चुनाव में बसपा गठबंधन के बीच स्वंय पांच सीट जीत कर अच्छी उपस्थिति दिखाई थी।
- Log in to post comments