
रायपुर (khabargali) राजधानी से 40 किमी दूर बसे गांव तामासिवनी के रेत कलाकार हेमचंद साहू रेत से कलाकारी कर लगातार समाज को कुछ संदेश देने के प्रयास में रहते हैं। उन्होंने पर्वता रोही और छत्तीसगढ़ बस्तर की बेटी नैना सिंह धाकड़ पर महानदी की रेत से कलाकृति बना कर नैना को माउन्ट एवरेस्ट को सफलता पूर्वक स्केलिंग करने के लिए और छत्तीसगढ़ का नाम गौरवान्वित करने पर बधाई दी है।

गौरतलब है कि रेत कलाकार हेमचंद साहू ने अब तक 100 से ज्यादा कलाकृति बना चुके हैं हाल में ही उन्होंने कुलेश्वर मंदिर के समीप राजिम महानदी में वैश्विक महामारी कोरोना को और वेक्सीन को अपनी कला से दर्शाया था।

Category
- Log in to post comments