सांसद बृजमोहन को लोकसभा में मिली नई जिम्मेदारी, इस समिति का बनाया सदस्य

सांसद बृजमोहन को लोकसभा में मिली नई जिम्मेदारी, इस समिति का बनाया सदस्य  MP Brijmohan gets new responsibility in Lok Sabha, made member of this committee cg news hindi news cg big news politics news khabrgali

रायपुर (khabargali)  रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल को केंद्र में लगातार नई जिम्मेदारियां सौंपी जा रही हैं। बृजमोहन अग्रवाल को भारत सरकार द्वारा गठित कोयला मंत्रालय और खान मंत्रालय की सलाहकार समिति का सदस्य बनाया गया है। 

उनकी नेतृत्व क्षमता और कार्यकुशलता को देखते के साथ ही उनके अनुभव और समर्पण को देखते हुए उन्हें लगता नई जिम्मेदारियां दी जा रही हैं। जिससे वे न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे पाएंगे।

संसदीय कार्य मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में इस बात की जानकारी दी गई है। आदेश के मुताबिक केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी को समिति का सभापति नियुक्त किया गया है। 

बता दें सांसद बृजमोहन अग्रवाल को प्राक्कलन समिति के साथ ही लोकसभा की कैमिकल्स एवं फर्टिलाइजर कमेटी तथा शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, युवा एवं खेल की स्थाई समिति का पहले ही सदस्य बनाया जा चुका है।