सबा कुरैशी को गणित विषय मे शोध कार्य के लिए पीएचडी

Saba Qureshi, Ph.D.  , Developing a genetic algorithm for solving shortest path problems  Developing a Genetic Algorithm for Shortest Problem, Pandit Girja Shankar, Government Higher Secondary School Raipura, Mats University, Raipur Research work in Mathematics, Moinuddin Qureshi, Advocate, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) मैट्स यूनिवर्सिटी, रायपुर द्वारा श्रीमती सबा कुरैशी को गणित विषय मे शोध कार्य के लिए पी.एच.डी. की उपाधि प्रदान की गई है। उनके शोध का विषय "डेव्हलपिंग ए जेनेटिक एलगोरीथम फार सालव्हींग शार्टेश्ट पाथ प्राब्लम" ("Developing A Genetic Algorithm For Solving Shortest Path Problem" ) था। उन्होंने अपना शोध कार्य डॉ. ए.जे.खान के निर्देशन मे पूर्ण किया।

श्रीमती सबा कुरैशी वर्तमान में पंडित गिरजा शंकर, शासकीय उच्च माध्यमिक शाला रायपुरा, रायपुर में व्याख्याता (गणित विषय) के रूप में पदस्थ हैं । श्रीमती सबा कुरैशी, श्री सिराजुद्दीन कुरैशी की बहू एवं वरिष्ठ अधिवक्ता श्री मोईनुद्दीन कुरैशी की पत्नी हैं।

Category