सब्जियों ने फिर बिगाड़ा बजट, खुदरा महंगाई तीन महीने के उच्च स्तर पर

Vegetables again spoil the budget, retail inflation at three-month high, Khabargali

नई दिल्ली (khabargali) खाने-पीने की वस्तुओं और खासकर सब्जियों की कीमतें बेतहाशा बढ़ने से खुदरा महंगाई नवंबर, 2023 में बढ़कर तीन महीने के उच्च स्तर 5.55 फीसदी पर पहुंच गई। इस दौरान सब्जियों की महंगाई दर में मासिक आधार पर 15 फीसदी का बड़ा उछाल देखने को मिला है।  राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित महंगाई अक्तूबर में घटकर 4.87 फीसदी पर आ गई थी। नवंबर, 2022 में खुदरा महंगाई 5.88 फीसदी रही थी।

 एनएसओ के मुताबिक, सीपीआई महंगाई में इस साल अगस्त से आ रही गिरावट नवंबर में थम गई। उस समय यह 6.83 फीसदी रही थी।  आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर भी नवंबर में बढ़कर 8.7 फीसदी के स्तर पर पहुंच गई। अक्तूबर में यह 6.61 फीसदी और पिछले साल नवंबर में 4.67 फीसदी रही थी। आरबीआई ने पिछले सप्ताह मौद्रिक नीति समीक्षा में खुदरा महंगाई के चालू वित्त वर्ष में 5.4 फीसदी पर रहने का अनुमान जताया है।