retail inflation at three-month high

नई दिल्ली (khabargali) खाने-पीने की वस्तुओं और खासकर सब्जियों की कीमतें बेतहाशा बढ़ने से खुदरा महंगाई नवंबर, 2023 में बढ़कर तीन महीने के उच्च स्तर 5.55 फीसदी पर पहुंच गई। इस दौरान सब्जियों की महंगाई दर में मासिक आधार पर 15 फीसदी का बड़ा उछाल देखने को मिला है।  राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित महंगाई अक्तूबर में घटकर 4.87 फीसदी पर आ गई थी। नवंबर, 2022 में खुदरा महंगाई 5.88 फीसदी रही थी।