
रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के प्रदेश प्रवक्ता दिनेश अठवानी ने बताया कि युवा विंग के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बनने के पश्चात सचिन मेघानी ने सर्वप्रथम शदाणी दरबार के संत शिरोमणि श्री युधिष्ठिर लाल साईं जी की चरण वंदना कर आशीर्वाद लिया।इस अवसर पर संत श्री युधिष्ठिर लाल जी ने उनके उज्जवल भविष्य की मंगलकामना की। तत्पश्चात सचिन मेघानी अपने राजनीतिक गुरु परम आदरणीय बृजमोहन अग्रवाल से मिलकर आशीर्वाद लिया।।बृजमोहन अग्रवाल जी ने अपने परम शिष्य को समाज में युवा प्रदेश कार्यकारिणी का कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर सहृदय प्रसन्नता व्यक्त करते हुए समाज मे युवा अपनी जवाबदारी निभा रहे है,इस संदर्भ में उन्होंने सचिन मेघानी के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं समाज की सेवा में सदैव अग्रसर रहने मार्गदर्शन दिया।।इसके बाद सचिन मेघानी ने पंचायत के अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया,उन्होंने कहा कि,नवयुवक ही समाज का नेतृत्व करें,मुझे अत्यंत खुशी है कि, आज समाज के युवा अपनी जवाबदेही समझकर सामाजिक सेवा कार्यों के प्रति अग्रसर हो रहे हैं,मैं यही कामना करता हूं,कि समिति के ऊर्जावान सदस्य सचिन का भविष्य समाज में उत्तरोत्तर गति से अग्रणी रहे। समाज की सेवा करें।इस अवसर पर मुख्य समिति के कार्यकारी अध्यक्ष सीए चेतन तारवानी, चेयरमैन बब्बन भोजवानी,प्रदेश प्रवक्ता दिनेश अठवानी, संदीप मेघानी, मनीष थौरानी, संजय मंजर,विजय गंगवानी,सतीश मलानी,संदीप बजाज, सूरज नेभानी उपस्थित रहे।
- Log in to post comments