सड्डू इलाके में जमीन पर कब्जा करने बाउंड्रीवाल और शासकीय बिजली मीटर तोड़ा

Boundary wall and government electricity meter broken to capture land in Saddu area, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

जमीन के मालिक ने दूसरी बार विधानसभा थाने में की शिकायत

Boundary wall and government electricity meter broken to capture land in Saddu area, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) राजधानी में जमीन को लेकर विवाद के मामले सामने आते रहते हैं। एक मामला सड्डू इलाके में लगभग 4 एकड़ की जमीन का है जो तफज्जुल हुसैन नाम से राजस्व रिकार्ड में दर्ज है। जमीन के मालिक कुछ सालों से भोपाल में रह रहे हैं। यहां किसान दौलत राम साहू को जमीन देख रेख के लिए दे रखी थी। उक्त जमीन से लगी जमीन के मालिक नरेंद्र और अरिहंत पारख और उसके अन्य साथियों के खिलाफ तफज्जुल ने गत 15 फरवरी को विधान सभा थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि एक सप्ताह पहले जब तफज्जुल अपने साथियों के साथ जमीन की बाउंड्री ठीक करवा रहे थे। इतने में वहां अरिहंत पहुंच गए, उनके अन्य साथी भी थे। अरिहंत उस जमीन को खुद कह जमीन बताकर विवाद करने लगे। विरोध करने पर गाली-गलौज शुरू कर दिया। तफज्जुल ने मामले की शिकायत तहसीलदार और विधान सभा थाने में की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अब फिर उक्त जमीन की देखरेख कर रहे किसान दौलत राम साहू ने विधान सभा थाने में नरेंद्र और अरिहंत पारख और उसके अन्य साथियों के खिलाफ आरोप लगाया है कि 21 दिसम्बर को उन्होंने बलपूर्वक बाउंड्रीवाल , शासकीय बिजली का मीटर और हरे भरे वृक्षों को अपने आदमियों को भेजकर जेसीबी द्वारा तोड़ दिया, उन्होंने लिखित में अपने आवेदन में लिखा है कि उक्त भूमि बाबत प्रकरण व्यवहार न्यायालय, श्रीमान द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 के समक्ष लंबित है। जिसका प्रकरण क्रमांक 318अ/2021 है। ।आरोपीगण द्वारा पूर्व में भी कई बार उनके उक्त संपत्ति पर बलपूर्वक छतिग्रस्त किया है। जिसकी शिकायत विधानसभा थाना में की गई है। किंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई है। किसान ने बताया कि जमीन के मालिक तफज्जुल की मां की तबीयत अत्यंत खराब है और वर्तमान में भोपाल में हैं और यहाँ आने में असमर्थ है।

अभी दी यह शिकायत

Boundary wall and government electricity meter broken to capture land in Saddu area, Raipur, Chhattisgarh, KhabargaliBoundary wall and government electricity meter broken to capture land in Saddu area, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

पहले की थी यह शिकायत

Boundary wall and government electricity meter broken to capture land in Saddu area, Raipur, Chhattisgarh, KhabargaliBoundary wall and government electricity meter broken to capture land in Saddu area, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

 

Category