
रायपुर (khabargali) प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है अब प्रशासनिक दृष्टिकोण से शहर के 10 थानेदारों का तबादला आदेश उमनि एवं वपुअ प्रशांत अग्रवाल के हस्ताक्षर से जारी हुआ है उन्हे तत्काल प्रभाव से अपना पदभार ग्रहण करने का भी निर्देश दिया गया है।
ये थानेदार इस थाने से उस थाने भेजे गए
दीपेश जायसवाल थाना प्रभारी आजाद चौक से र.आ.केन्द्र,भावेश गौतम थाना प्रभारी तेलीबांधा से र.आ.केन्द्र,बृजेश कुशवाहा थाना प्रभारी गुढिय़ारी से थाना प्रभारी उरला,एलेकजेंडर किरो थाना प्रभारी कबीनगर से थाना प्रभारी गुढियारी,उमेन्द्र टंडन थाना प्रभारी कोतवाली से थाना प्रभारी तेलीबांधा,लखनलाल पटेल थाना प्रभारी पुरानी बस्ती से थाना प्रभारी कोतवाली,नितेश ठाकुर थाना प्रभारी मौदहापारा से थाना प्रभारी आजाद चौक,मुकेश सिंह थाना पंडरी से थाना प्रभारी पुरानी बस्ती,लालमन साव थाना टिकरापारा से थाना प्रभारी मौदहापारा,अमित कश्यप एसीसीयू से थाना प्रभारी कबीरनगर ।
- Log in to post comments