सीएम बघेल ने रायपुर रेंज में साइबर थाने का किया वर्चुअली उद्घाटन, अब थानों के चक्कर लगाने से आम जनता को मिलेगी मुक्ति…

Cyber ​​Police Station, Cyber ​​Fraud and Financial Fraud, Inquiry Room, Help Desk and Lockup Room in Raipur Range, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा रायपुर रेंज में साइबर थाना का वर्चुअली उद्घाटन किया गया है , जिसके पश्चात रायपुर साइबर थाना में प्राप्त शिकायत में प्रथम सूचना पत्र दर्ज की जा रही हैं। बता दें कि इससे पहले आनलाइन फ्राड होने के बाद प्रार्थी को स्थानीय थाने के चक्कर लगाने होते थे। इसके बाद साइबर सेल मामला जाता था। अब सीधे साइबर के रेंज थाने में अपराध दर्ज कर विवेचना की जाएगी। इससे सही समय पर फ्राड के पैसे को होल्ड करवाना, आरोपित को पकड़ना बैंक से जानकारी जुटाना सहित अन्य काम होंगे।

वहीं 24 घंटे यहां सुविधा उपलब्ध रहेगी। आनलाइन शिकायत भी तत्काल दर्ज की जाएगी। वही जिला और रेंज के लिए अलग-अलग टीआई रहेंगे। साइबर फ्राड और फाइनेंसियल फ्राड के लिए के लिए अलग-अलग टीम रहेगी। जिसके लिए अलग-अलग कक्ष बनाए जाएंगे। पूछताछ कक्ष, हेल्प डेस्क और लाकअप रूम भी होगा।

Category