शिक्षक पदोन्नति पोस्टिंग रद्द, दोषियों पर एफआईआर भी होगा

Teacher promotion posting cancelled, FIR will also be lodged against the culprits, Education Minister Ravindra Choubey,khabargali

रायपुर (khabargali) शिक्षक पदोन्नति के पोस्टिंग में हुई बड़े गोलमाल पर छत्तीसगढ़ सरकार का रूख सख्त बना हुआ है। शिक्षा मंत्री रविन्द्र चौबे की आज विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में प्रमोशन व पोस्टिंग को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी। सहायक शिक्षक की शिक्षक पदोन्नति के पोस्टिंग में हुए लेनदेन की पुष्टि के बाद चौबे ने आज सभी संशोधित पोस्टिंग रद्द कर नये सिरे से करने कहा है। साथ ही दोषियों पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए है। शिक्षक प्रमोशन के बाद संशोधित हुई पोस्टिंग लिस्ट को निरस्त किया जायेगा। वहीं निलंबित हुए सभी जेडी के खिलाफ एफआईआर के भी निर्देश हैं।

जानकारी के मुताबिक शिक्षा मंत्री के निर्देश के बाद जल्द ही डीपीआई की तरफ से निर्देश जारी कर दिया जायेगा। इससे पहले आज शिक्षा मंत्री रविन्द्र चौबे ने इस संदर्भ में अधिकारियों को निर्देश दे दिया है। आज शिक्षा मंत्री रविंद्र चौबे ने मंत्रालय में शिक्षा विभाग के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की।

सूत्रों के मुताबिक बैठक में प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला, सचिव एस भारतीदासन सहित डीपीआई व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। बैठक में प्रमोशन व पोस्टिंग को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी। यहां बताना जरूरी होगा कि शिक्षा मंत्री के पास आयी शिकायत के आधार पर सभी संभागों में प्रमोशन में पोस्टिंग के संशोधन के नाम पर गड़बड़ी की शिकायत मिली थी। जिसके बाद शिक्षा मंत्री सभी संभागों में कमिश्नर को इस मामले में जांच के आदेश दिये। जिसके बाद बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर और सरगुजा के संयुक्त संचालक के खिलाफ मिली जांच रिपोर्ट के आधार पर उन्हें सस्पेंड करने का आदेश दिया गया। प्रदेश में 4000-4500 से ज्यादा शिक्षकों के प्रमोशन में संशोधन हुआ था। अब उन संशोधन को निरस्त करने का आदेश शिक्षा मंत्री ने दे दिया है।

Category