Teacher promotion posting cancelled

रायपुर (khabargali) शिक्षक पदोन्नति के पोस्टिंग में हुई बड़े गोलमाल पर छत्तीसगढ़ सरकार का रूख सख्त बना हुआ है। शिक्षा मंत्री रविन्द्र चौबे की आज विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में प्रमोशन व पोस्टिंग को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी। सहायक शिक्षक की शिक्षक पदोन्नति के पोस्टिंग में हुए लेनदेन की पुष्टि के बाद चौबे ने आज सभी संशोधित पोस्टिंग रद्द कर नये सिरे से करने कहा है। साथ ही दोषियों पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए है। शिक्षक प्रमोशन के बाद संशोधित हुई पोस्टिंग लिस्ट को निरस्त किया जायेगा। वहीं निलंबित हुए सभी जेडी के खिलाफ एफआईआर के भी निर्देश हैं।