शिक्षक पोस्टिंग घोटाले में बड़ी कार्यवाई, 3 संयुक्त संचालक सहित 10 अधिकारी निलंबित

Big action in teacher posting scam, 10 officers suspended, Chhattisgarh,khabargali

रायपुर (khabargali) शिक्षक पोस्टिंग घोटाले में छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है। 10 अधिकारियों को सस्पेंड किया है। जिनमें से 3 संयुक्त संचालक भी हैं। नए विभागीय मंत्री के पास शिकायतें पहुंची थी और उनकी ओर से स्पष्ट कर दिया गया था कि किसी भी गलत कार्य पर सरकार की ओर से कड़ी कार्रवाई होगी,चाहे उसमें कोई भी शामिल हो।

इन पर गिरी गाज

जानकारी के मुताबिक, के.कुमार-तत्कालीन संयुक्त संचालक (शिक्षा) रायपुर, सीएस ध्रुव, जिला शिक्षा अधिकारी बलौदाबाजार-भाटापारा, सहायक संचालक डीएस ध्रुव- संभागीय शिक्षा कार्यालय रायपुर, सहायक संचालक शैल सिन्हा, सहायक संचालक उषा किरण खलखो समेत कई अधिकारी को निलंबित किया गया है। निलंबन आदेश स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी किया गया। जिसमें रायपुर संभाग के अलावा सरगुजा संभाग के हेमंत उपाध्याय- प्रभारी संयुक्त संचालक सरगुजा को भी निलंबित किया गया है।

पोस्टिंग के खेल में किया था बड़ा गोलमाल

शासन के आदेश पर पोस्टिंग के लिए शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक ने सभी जिलों के डीईओ से रिक्त पदों की जानकारी मंगाई, जिसके बाद शहर के साथ ही जिला व ब्लॉक मुख्यालय के आसपास के स्कूलों में रिक्त पदों को छिपा दिया गया। इसके बाद दिखावे के लिए काउंसिलिंग किया गया। फिर कुछ ही दिन में छिपाए गए पदों पर संशोधन के नाम पर लेनदेन कर पोस्टिंग आदेश जारी किया गया।

Big action in teacher posting scam, 10 officers suspended, Chhattisgarh,khabargaliBig action in teacher posting scam, 10 officers suspended, Chhattisgarh,khabargaliBig action in teacher posting scam, 10 officers suspended, Chhattisgarh,khabargaliBig action in teacher posting scam, 10 officers suspended, Chhattisgarh,khabargaliBig action in teacher posting scam, 10 officers suspended, Chhattisgarh,khabargali

 

Category