सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्प के लिए बायोडीग्रेडेबल बैग के इस्तेमाल पर परिचर्चा

Alternatives to single use plastic, use of biodegradable, discussion, Amar Kotwani, Ashok Rathi, Chairman of CG Chamber of Commerce and Industries, Pawan Barjatya, Bahadur Ali Tharani, CAT, Ashish Nimje, Pawan Jhamani, Plastic Vendor Association,  Dinesh Sharma OBDF Member, Manish Sharma, Aas Ek Prayas Sewa Toli, Raipur, State Advisor, Laxmi Sharma, Chhattisgarh, Khabargali

दुर्ग (khabargali) अमर कोटवानी के दुर्ग स्थित कार्यालय में विषय सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्प के लिए बायोडीग्रेडेबल को इस्तेमाल किया जाए के लिए चर्चा हुई, जिसमे उपस्थित प्रदेश मंत्री अशोक राठी जी,छ.ग.चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चेयर मैन पवन बड़जात्या, जिला उपाध्यक्ष श्री बहादुर अली थरानी, कैट कोषाध्यक्ष आशीष निमजे,पवन झमानी प्लास्टिक विक्रेता संघ के अध्यक्ष,को बायोडिग्रेडेबल के बारे में जानकारी दी गई,और पवन झामनी द्वारा दुर्ग नगर पालिक निगम से भी अपील की गई की जागरूकता अभियान चलाया जाए,प्लास्टिक संघ के अध्यक्ष ने कहा की निगम से अपील है की, राज्य से जारी प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक आदेश की जानकारी दी जाए।

बायोडीग्रेडेबल की जानकारी देने आए एक्सपर्ट दिनेश शर्मा ओ॰बी॰डी॰एफ़॰ सदस्य और मनीष शर्मा " आस एक प्रयास सेवा टोली" रायपुर की प्रदेश सलाहकार लक्ष्मी शर्मा, के बीच वार्तालाप हुई। जिसमें सिंगल यूज़ प्लास्टिक के विकल्प के तौर पर बायोडिग्रेडेबल उत्पाद को प्रयोग करने पर सहमतीं बनी है ।साथ ही श्री अमर कोटवॉनी जी को कोरोंना काल के दौरान उनके द्वारा किए उत्कर्षट् कार्य के लिए करोना योद्धा के रूप में शाल ओढ़ा कर और श्रीफल से सम्मानित कर कोशिश संस्था के अध्यक्ष श्री बहादुर अली थरानी, व सचिव जाहिद अली द्वारा सम्मानित किया गया । पर्यावरण के लिए गंभीर चुनौती बने सिंगल यूज प्लास्टिक का सरकार विकल्प तलाश कर रही है,मंत्रालय में भी शुक्रवार को हुई टास्क फोर्स की बैठक में प्लास्टिक की समस्या और विकल्प में चर्चा हुई। रायपुर शहर में बहुत से दुकानदार बायोडिग्रेडेबल बैग का इस्तेमाल कर पर्यावरण को सिंगल यूज प्लास्टिक से हो रहे नुकसान से बचाने में अपना फर्ज निभा रहे है।