Chairman of CG Chamber of Commerce and Industries

दुर्ग (khabargali) अमर कोटवानी के दुर्ग स्थित कार्यालय में विषय सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्प के लिए बायोडीग्रेडेबल को इस्तेमाल किया जाए के लिए चर्चा हुई, जिसमे उपस्थित प्रदेश मंत्री अशोक राठी जी,छ.ग.चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चेयर मैन पवन बड़जात्या, जिला उपाध्यक्ष श्री बहादुर अली थरानी, कैट कोषाध्यक्ष आशीष निमजे,पवन झमानी प्लास्टिक विक्रेता संघ के अध्यक्ष,को बायोडिग्रेडेबल के बारे में जानकारी दी गई,और पवन झामनी द्वारा दुर्ग नगर पालिक निगम से भी अपील की गई की जागरूकता अभियान चलाया जाए,प्लास्टिक संघ के अध्यक्ष ने कहा की निगम से अपील है की, राज्य से जा