सिर्फ नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी ममता

West Bengal Assembly Elections, Trinamool Congress, Mamta Banerjee, Bharatiya Janata Party, Amit Shah, Prime Minister Modi, Shubhendu Adhikari, Muslim Candidate, Kolkata, Khabargali

TMC के 291 उम्मीदवार में 50 महिला, 42 मुस्लिम

कोलकाता (khabargali) पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस ने शुक्रवार को अपने 291 प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। इस चुनाव में भाजपा को हराने के लिए अधिकांश विपक्षी दलों ने तृणमूल को समर्थन देने का ऐलान किया है. राजद, शिवसेना, समाजवादी पार्टी के अलावा झारखण्ड मुक्ति मोर्चा और एनसीपी ने भी तृणमूल कांग्रेस का साथ देने की घोषणा की है। प्रेस कांफ्रेंस में उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करने के दौरान ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हल्ला बोला। ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 291 उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट जारी की है। जबकि बाकी की तीन सीटों पर TMC की सहयोगी पार्टियां अपने उम्मीदवार खड़े करेंगी। ममता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि TMC ने 50 महिलाओं को टिकट दी है। ममता बनर्जी इस बार भवानीपुर से चुनाव नहीं लड़ेंगी, इसकी जगह वे नंदीग्राम सीट से खड़ी हुई हैं। ममता 10 मार्च को नंदीग्राम से नामांकन भी भरने वाली हैं।

भाजपा पर जमकर हमला किया

ममता बनर्जी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि अमित शाह और प्रधानमंत्री मोदी चाहे कितना भी फ़ोर्स बंगाल में भेज दें लेकिन जीत तृणमूल कांग्रेस की ही होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि बंगाल में चाहे 8 चरण में चुनाव हो या फिर 294 चरण में लेकिन वो हमसे चुनाव नहीं जीत सकते हैं। आगे उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बंगाल में 120 रैली ही क्यों ना कर लें लेकिन हम भी पूरे दम ख़म से अंत तक लड़ाई लड़ेंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हम किसी भी धर्म विशेष के लिए काम नहीं कर रहे हैं बल्कि सबको साथ लेकर चल रहे हैं।

करीब 27-28 विधायक ऐसे जिन्हें टिकट नहीँ

ममता बनर्जी ने ऐलान किया कि 80 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को टिकट नहीं मिल रहा है। साथ ही ममता बनर्जी ने जानकारी दी कि करीब 27-28 विधायक हैं, जिन्हें इस बार टिकट नहीं मिला है और नए चेहरों को मौका दिया गया है। दार्जिलिंग की तीन सीटों पर अन्य पार्टियों को मौका दिया जाएगा। TMC की ओर से 50 महिला उम्मीदवार, 42 मुस्लिम उम्मीदवार, 79 SC उम्मीदवार और 17 ST उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है।

भाजपा में मंथन जारी

इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की गुरुवार को मैराथन बैठक हुई और असम तथा पश्चिम बंगाल के उम्मीदवारों के नाम तय करने को लेकर मंथन हुआ। असम और पश्चिम बंगाल में पहले दो चरणों में जिन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होने हैं, उन सीटों पर उम्मीदवारों के नामों को लेकर इस बैठक में चर्चा की गई। हालांकि उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की गई।

शुभेन्दु अधिकारी हो सकते हैं ममता के खिलाफ

सूत्रों के मुताबिक पार्टी शुक्रवार को दोनों राज्यों में उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है। पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम से हाल ही में भाजपा में शामिल हुए शुभेन्दु अधिकारी को उतारे जाने को लेकर बैठक में कोई फैसला नहीं हो सका लेकिन सूत्रों की मानें तो पार्टी उन्हें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ वहां से मैदान में उतार सकती है। सूत्रों का कहना है कि खुद अधिकारी ने वहां से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है।

भाजपा भी लगा रही एड़ी-चोटी का जोर

बता दें कि पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच आठ चरणों में जबकि असम में 27 मार्च से छह अप्रैल के बीच तीन चरणों में मतदान संपन्न होगा। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस पिछले 10 सालों से सत्ता में है। इस बार भाजपा और अन्य विपक्षी दल उसे चुनौती दे रहे हैं। भाजपा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सत्ता से हटाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रखा है। असम में भाजपा और उसके सहयोगी दलों असम गण परिषद (अगप) और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) के बीच 86 सीटों पर तालमेल हो गया। इन सीटों में से अधिकांश पर पहले और दूसरे चरण में मतदान होना है। भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में भाजपा ने 86 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की। असम में विधानसभा की कुल 126 सीटें हैं। राज्य में तीन चरणों में मतदान होने हैं। उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए भाजपा मुख्यालय में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।