
रायपुर (खबरगली) रविवार को राजधानी में लोक सेवा आयोग और व्यापमं की परीक्षा आयोजित हुई। सीजीपीएससी द्वारा सिविल जज के पेपर में नया प्रयोग भी देखने को मिला। अभ्यर्थियों से एक के बाद एक अलग-अलग सेक्शन से सवाल पूछे गए। यह परीक्षार्थियों के लिए टफ रहा। पेपर में लॉ के 90 और सामान्य ज्ञान के 10 सवाल पूछे गए। नए कानूनों से संबंधित प्रश्न परीक्षार्थियों से पूछे गए। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के व्यवहार न्यायाधीश (कनिष्ठ श्रेणी) भर्ती परीक्षा रायपुर में 38 परीक्षा केन्द्र में आयोजित की गई थी। इसमें 16707 परीक्षार्थियों में से 6519 यानी 39.01 प्रतिशत परीक्षार्थी ही उपस्थित रहे।
सिविल जज की परीक्षा देने के लिए सुबह से राजधानी में बनाए गए 38 परीक्षा केंद्रों पर रायपुर के साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों से भी परीक्षा देने के लिए परीक्षार्थी पहुंचे। यह परीक्षा सुबह के समय आयोजित हुई। प्रश्न पत्र में कुल 100 प्रश्न पूछे गए। इसमें नए कानूनों से संबंधित प्रश्न परीक्षार्थियों को टफ लगे। वहीं सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्नों को आसानी से परीक्षार्थियों ने हल किया। एक्सपर्ट नितिन नामदेव ने बताया कि सिविल जज की परीक्षा में 7 सवाल केस लॉ और 30 सवाल सेक्शन बेस्ड रहे हैं।
पेपर सेक्शन वाइस न होकर सफलिंग था। इसमें एक के बाद एक अलग-अलग सेक्शन के सवाल पूछे गए। ये परीक्षार्थियों के लिए टफ था। लॉ के 90 सवाल थे जो कि मॉडरेट रहे। दो सवाल में ही गलतियां दिखाई दी। एक छत्तीसगढ भाड़ा नियंत्रण अधिनियम 2011 से संबंधित सवाल और दूसरा वचन पत्र से संबंधित सवाल। परीक्षा में जनरल का कटऑफ 80 से 85 जा सकता है।
- Log in to post comments