स्कूली बच्चों के लिए हुआ मेंटल हेल्थ अवेयरनेस प्रोग्राम

Mental health awareness program was organized for the children of Sri Chaitanya Techno School, experts from Maruti Foundation and Heritage India told how to deal with mental pressure during exams, Megha Tiwari, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

मारुति फाउंडेशन एवं हेरिटेज इंडिया के विशेषज्ञों ने बताया कि परीक्षा के समय मानसिक दबाव से कैसे निपटा जाए

रायपुर (खबरगली) मारुति फाउंडेशन एवं हेरिटेज इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल में मेंटल हेल्थ अवेयरनेस प्रोग्राम आयोजित किया गया। मारुति फाउंडेशन की निदेशक मेघा तिवारी द्वारा फाउंडेशन विशेषज्ञों की टीम के साथ विद्यालय में जाकर बच्चों को बताए कि परीक्षा का समय और बच्चों में बढ़ता मानसिक दबाव कैसे निपटा जाए। मनोविज्ञानी डॉक्टर इला गुप्ता ने बच्चों को बताया कि मेंटल हेल्थ क्या है और फिजिकल एक्टिविटीज के साथ उनको किस प्रकार से अपने लक्ष्य को अचीव करना चाहिए एवं तनाव मुक्त कैसे रहना चाहिए बताया गया ।

Mental health awareness program was organized for the children of Sri Chaitanya Techno School, experts from Maruti Foundation and Heritage India told how to deal with mental pressure during exams, Megha Tiwari, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

मेघा तिवारी ने बताया कि समाज में कैसे छोटे-छोटे प्रयासों से क्रांति लाई जा सकती हैं । बच्चों में जिस तरीके से पढ़ाई की टेंशन और मोबाइल की लत से मानसिक दबाव बढ़ता जा रहा है इन दुष्प्रभावो को देखते हुए रायपुर के विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा बच्चों का मार्ग दर्शन किया गया। इसके अन्तर्गत डॉक्टर उत्कर्ष त्रिवेदी द्वारा विद्यार्थियो को डिप्रेशन एवम मानसिक तनाव से दूर रहने के उपाय बताए गए। डॉक्टर शिवम पाडें ने बच्चो को मेंटल हेल्थ के बारे मे बताया व मानसिक रूप से मजबूत बनने के उपाय बताए।

Mental health awareness program was organized for the children of Sri Chaitanya Techno School, experts from Maruti Foundation and Heritage India told how to deal with mental pressure during exams, Megha Tiwari, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

विशेष अतिथि वरिष्ठ पत्रकार डी. के शर्मा , समाज सेवीका सीमा छाबड़ा अधिवक्ता डिम्पल तिवारी ,ए.जी.एम चैतन्य टेक्नो. स्कूल मवीला सतीश, प्रिसिंपल डी.श्रुती ( एम. ए साइकोलोजी बी . एड. ) एवं तनुश्री दास ने भी अपने विचार व्यक्त करते विद्यार्थियो का मार्ग दर्शन किया l कार्यक्रम में मानसिक दबाव को कम करने के उपाय भी बताए गए एवं संस्था ने 10 पत्रकारो को भी सम्मनित किया गया ।

Category