
पारंपरिक नृत्य की प्रस्तुतियां और प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री के कटआउट के साथ सेल्फी लेते दिखे आम नागरिक

रायपुर (khabargali) प्रदेश में आज भाजपा के बड़े राष्ट्रीय नेताओं के आने का क्रम जारी है। शाम 4 बजे शपथ ग्रहण समारोह शुरू होगा। राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में उत्सव का माहौल है। शपथ ग्रहण समारोह में विभिन्न जिले के सांस्कृतिक और परंपरागत नृत्य दल आज खुशी से अपने कला का शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। साइंस कॉलेज चौपाटी के आसपास मांदर की थाप में कर्मा समूह दल अपनी प्रस्तुति से समा बांध रहे हैं, लोग भी उत्साहपूर्वक नृत्य करने में लगे हैं।

बस्तर, रायगढ़, कोरबा और अन्य जिले से दल पहुंचे हैं। पीपल चौक घोंटमार जिला कोरबा से पहुंचे कर्मा नर्तक दल उत्साह के साथ अतिथियों के स्वागत के लिए आतुर हैं। महिला और पुरुष के लगभग 50 साथी कलाकार अपनी विशिष्ट नृत्य शैली के साथ समा बांध रहे हैं। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ में प्रचलित सभी लोक नृत्यों का समावेश किया गया है।


शपथ ग्रहण समारोह को ऐतिहासिक बनाने के उद्देश्य से पूरा कार्यक्रम स्थल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ अन्य बड़े राष्ट्रीय नेताओं के बड़े बड़े कट-आउट के साथ सजाया गया है। दूर दराज से पहुंच रहे आम नागरिक इन कट-आउट के साथ सेल्फी एवं फोटो खिंचाते दिख रहे है।

वहीँ शपथ ग्रहण समारोह में हनुमान जी की वेशभूषा में श्री उत्तम दीप बने लोगों के आकर्षण के केंद्र बने हुए हैं।
- Log in to post comments