समता एक्सप्रेस व भगत की कोठी समेत चार ट्रेनों के रूट में बदलाव

Change in the route of four trains including Samta Express and Bhagat Ki Kothi, Chhattisgarh, Khabargali

कटनी जंक्शन-इटारसी रूट से चलेगी भगत की कोठी

बीकानेर और इंदौर-पुरी एक्सप्रेस के रूट भी डायवर्ट

रायपुर (khabargali) दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ओर से राजनांदगांव-कलामना रेल खंड में तीसरी लाइन का निर्माण कार्य चल रहा है। इस वजह से रेलवे ने चार यात्री ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है। तीसरी लाइन के निर्माण कार्य के चलते चार यात्री ट्रेनें नागपुर-भोपाल के बजाए बदले हुए रूट से चलेंगी। यह बदलाव 20 अगस्त रहेगी। इन ट्रेनों का बदला मार्ग- रेल मंडल के अधिकारियों ने बताया कि विशाखापट्टनम-हजरत निजामुद्दीन समता एक्सप्रेस 10, 11, 13, 14, 15 और 18 अगस्त को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया विजयवाड़ा-बल्हारशाह-नागपुर होते हुए जाएगी। हजरत निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम समता एक्सप्रेस आठ, 12, 13, 15, 16, 17 और 20 अगस्त को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया नागपुर-बल्हारशाह-विजयवाड़ा होते हुए जाएगी। बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस 12 व 13 अगस्त को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया न्यू कटनी जंक्शन-इटारसी होते हुए जाएगी। भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस आठ, 10, 15, 17 अगस्त को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-न्यू कटनी जंक्शन होते हुए जाएगी।

बिलासपुर- बीकानेर एक्सप्रेस आठ अगस्त को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया न्यू कटनी जंक्शन-इटारसी होते हुए जाएगी। बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस 11 अगस्त को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-न्यू कटनी जंक्शन होते हुए जाएगी। इंदौर-पुरी एक्सप्रेस 13 अगस्त को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-न्यू कटनी जंक्शन-बिलासपुर होते हुए और पुरी-इंदौर एक्सप्रेस 15 अगस्त को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया बिलासपुर-न्यू कटनी जंक्शन-इटारसी होते हुए जाएगी।

Category