सोहम जाऊलकर, गौरव और रोशन ने दिखाया फोटोग्राफी स्पर्धा में अपना जौहर

Soham Jaulkar, Gaurav and Roshan showed their talent in photography competition, photographs of 30 other best photographers were also awarded, 19th State Instant Photography Competition Pankaj-2024 by Mahakoshal Kala Parishad, Rajkumar College, Raipur, Khabargali

30 अन्य श्रेष्ठ छायाकारों के फोटोग्राफ भी पुरस्कृत

महाकोशल कला परिषद के व्दारा 19 वीं राजकीय तात्कालिक फोटोग्राफी स्पर्धा " पंकज -2024

रायपुर (khabargali) महाकोशल कला परिषद के व्दारा 19 वीं राजकीय तात्कालिक फोटोग्राफी स्पर्धा " पंकज -2024," जो राजकुमार कॉलेज में तात्कालिक विषयों पर आयोजित की गई थी उसके परिणाम निर्णायक समिति ने घोषित कर दिए. तीन वर्गों में आयोजित इस पंकज नामक फोटोग्राफी स्पर्धा में 138 बाल,युवा,वरिष्ठ, महिला छायाकारों ने ,साथ ही 15 मेंटोर छायाकारों ने मिलकर इस स्पर्धा-2024 हेतु 1500 प्रविष्टियां जमा की थी ,जिसमें से 50 छायाकारों की एक -एक छाया रचनाओं श्वेत श्याम (ब्लेक एवं वाईट,रंगीन,मोनोक्रोम ) का चयन प्रदर्शनी हेतु किया गया एवं तीन वर्गो में प्रत्येक वर्ग से 10छायाकारों की कुल 30 छायाकारों की छायारचनाओं को पुरस्कार हेतु चयनित किया गया.

तात्कालिक फोटोग्राफी स्पर्धा-2024 में शालेय वर्ग में पुरस्कृत सभी रचनाएं कैमरे से खींची गई हैं.

प्रथम पुरस्कार - सोहम जाऊलकर द्वितीय - कु.अनुष्का अरोरा तृतीय - देव्यांश अग्रवाल , विशेष पुरस्कार - जतीन खेमानी अत्यंत प्रशंसनीय प्रमाण-पत्र - जाहिर वनक,प्रिशा शर्मा ,कौस्तुब अग्रवाल, अक्षय सोनी,अनंत विक्रम, आयरिक मेहरा को प्रदान किया गया है.

तात्कालिक फोटोग्राफी स्पर्धा-2024 में महाविद्यालयीन वर्ग में पुरस्कृत रचनाओं में 06एस एल आर कैमरे से,04मोबाईल कैमरे से खींची गए है. प्रथम पुरस्कार - गौरव देवांगन द्वितीय - अतुल धीवर तृतीय - आयुष अग्रवाल विशेष पुरस्कार - अनन्या सरकार, अत्यंत प्रशंसनीय प्रमाण-पत्र - अनुतोष यादव,सरवेश्वर दास,संदीप कुमार शर्मा,अनुतोष यादव को प्रदान किया गया है.

तात्कालिक फोटोग्राफी स्पर्धा-2024 में व्यावसायिक वर्ग में 07एस जल कर कैमरे से ,03मोबाईल से खींची गई हैं . प्रथम पुरस्कार - रोशन शर्मा द्वितीय - योगेश कुमार तृतीय - अमय पाठक व राम देव साहू , विशेष पुरस्कार -प्रियंका नायक अत्यंत प्रशंसनीय प्रमाण-पत्र पुरस्कार - पारस सिन्हा ,जे एस ठाकुर,विजय कुमार यादव,सुलेख नाविक,अरविंद यदु को प्रदान किया गई है.

. महाकोशल कला परिषद द्वारा यह आयोजन अग्रवाल युवा मंडल, कलिंगा विश्वविद्यालय ,स्कान रायपुर, राजकुमार कॉलेज, ए ए एस टी विश्वविद्यालय, टिप्स एवं क्लिक, शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय रायपुर, शासकीय जे योगानंदम छत्तीसगढ़ महाविद्यालय रायपुर,श्री गोविंद राम शदाणी शासकीय कला एवं वाणिज्य कन्या महाविद्यालय रायपुर के सहयोग से आयोजित किया गया. इस तात्कालिक फोटोग्राफी स्पर्धा पंकज-2024 के पुरस्कार महाकोशल आर्ट गैलरी में 28 सितंबर से आयोजित पुरस्कृत व चयनित कलाकारों की रचनाओं की प्रदर्शनी के समापन पर 29 सितंबर 2024 को संध्या 06 बजे वितरित किये जायेंगे.

पुरुस्कृत तश्वीरें

Soham Jaulkar, Gaurav and Roshan showed their talent in photography competition, photographs of 30 other best photographers were also awarded, 19th State Instant Photography Competition Pankaj-2024 by Mahakoshal Kala Parishad, Rajkumar College, Raipur, KhabargaliSoham Jaulkar, Gaurav and Roshan showed their talent in photography competition, photographs of 30 other best photographers were also awarded, 19th State Instant Photography Competition Pankaj-2024 by Mahakoshal Kala Parishad, Rajkumar College, Raipur, KhabargaliSoham Jaulkar, Gaurav and Roshan showed their talent in photography competition, photographs of 30 other best photographers were also awarded, 19th State Instant Photography Competition Pankaj-2024 by Mahakoshal Kala Parishad, Rajkumar College, Raipur, KhabargaliSoham Jaulkar, Gaurav and Roshan showed their talent in photography competition, photographs of 30 other best photographers were also awarded, 19th State Instant Photography Competition Pankaj-2024 by Mahakoshal Kala Parishad, Rajkumar College, Raipur, KhabargaliSoham Jaulkar, Gaurav and Roshan showed their talent in photography competition, photographs of 30 other best photographers were also awarded, 19th State Instant Photography Competition Pankaj-2024 by Mahakoshal Kala Parishad, Rajkumar College, Raipur, Khabargali

 

Category