शपथग्रहण से पूर्व मुख्यमंत्री ने परिजनों के साथ की अपने घर में पूजा

Chhattisgarh Chief Minister Vishnu Dev Sai, home village Bagiya, Kunkuri assembly of Jashpur district, before taking oath, the Chief Minister performed puja in his home with his family members, Khabargali

मुख्यमंत्री साय के गृह ग्राम में दीपावली जैसा माहौल

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के दायित्व के लिए शपथ लेने से पूर्व मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने अपने घर में स्थित पूजा घर में देवी देवताओं के दर्शन किये और पूजा में हिस्सा लिया। साथ ही उन्होंने अपनी माता श्रीमती जसमनी देवी का आशीर्वाद भी लिया।मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने से पूर्व अपने रायपुर स्थित निवास में देवी-देवताओं की पूजा की। मुख्यमंत्री ने अपने परिजनों के साथ पूजा में हिस्सा लिया। उनके साथ पूजा में उनकी धर्मपत्नी कौशल्या देवी ने भी हिस्सा लिया।

Chhattisgarh Chief Minister Vishnu Dev Sai, home village Bagiya, Kunkuri assembly of Jashpur district, before taking oath, the Chief Minister performed puja in his home with his family members, Khabargali

मुख्यमंत्री ने नवग्रह पूजा के साथ ही अनुष्ठान भी किया। इसके बाद स्वस्तिवाचन हुआ। मुख्यमंत्री के साथ परिवार जनों ने भी पूजा में हिस्सा लिया। पूजा के पश्चात विधिविधान से हवन किया गया। मुख्यमंत्री श्री साय ने इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के लोगों के सुखसमृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री ने इससे पूर्व गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर में भी भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा जी के दर्शन किये। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर परिवार की सुखसमृद्धि की कामना भी की।

Chhattisgarh Chief Minister Vishnu Dev Sai, home village Bagiya, Kunkuri assembly of Jashpur district, before taking oath, the Chief Minister performed puja in his home with his family members, KhabargaliChhattisgarh Chief Minister Vishnu Dev Sai, home village Bagiya, Kunkuri assembly of Jashpur district, before taking oath, the Chief Minister performed puja in his home with his family members, Khabargali

रंगीन रौशनी से जगमगा उठा बगिया

अपने नए मुख्यमंत्री के अभिनंदन के लिए पूरा छत्तीसगढ़ उत्साहित है। विशेषकर मुख्यमंत्री के गृह ग्राम बगिया जो जशपुर जिले में स्थित है। वहां पर लोग उत्सव मना रहे हैं। पूरे बगिया में त्यौहार का माहौल है। जमकर आतिशबाजी की जा रही है। पारंपरिक नृत्य के साथ गली-मोहल्लों में लोग खुशियां मना रहे हैं। ढोल-नगाड़े के साथ की थाप पर थिरकते कदम मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए आतुर हैं। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का गृह ग्राम बगिया जशपुर जिले के कुनकुरी विधानसभा के अंतर्गत आता है। उनके शपथ ग्रहण की खुशियां लोग पटाखों की आतिशबाजी और रंगीन रौशनी की जगमगाहट के साथ दीपावली जैसे माहौल में मना रहे हैं।

Chhattisgarh Chief Minister Vishnu Dev Sai, home village Bagiya, Kunkuri assembly of Jashpur district, before taking oath, the Chief Minister performed puja in his home with his family members, Khabargali

 

Category