शराब के नशे में वाहन चलाना पड़ा महंगा, रायपुर में इन 8 चालकों के लाइसेंस होंगे निलंबित

Drunk driving proved costly, licenses of these 8 drivers will be suspended in Raipur, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (खबरगली) पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा नशे की हालत में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख़्त कार्यवाही के निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा शहर के श्री राम मंदिर, फुडहर एवं अटल नगर नवा रायपुर में बैरिकेटिंग कर ड्रंक एंड ड्राइव कर वाहन चलाने वाले 08 नशेड़ी वाहन चालकों के विरूद्ध चलानी कार्यवाही की गई ।

बता दे कि शहर की यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन में ड्रंक एंड ड्राइव वाहन चालक सबसे बड़ी बाधा है। नशे की हालत में होने के कारण स्वयं तथा दूसरे वाहन चालक के जान के लिए जोखिम भरा होता है। ऐसे वाहन चालकों पर सख्त कार्यवाही हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर के निर्देशानुसार रायपुर पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाकर ड्रंक एंड ड्राइव वाहन चालकों पर कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत विगत तीन माह के भीतर लगभग 312 नशेड़ी वाहन चालकों पर कार्यवाहीं की जा चुकी है जिसके तहत वाहन जप्त कर प्रकरण निराकरण हेतु कोर्ट भेजा गया जहां माननीय न्यायालय द्वारा 10,000-10,000 रूपये का भारी भरकम जुर्माना लगाया गया है, साथ ही युक्त ड्रंक एंड ड्राइव वाहन चालकों पर लायसेंस निलबंन की कार्यवाही भी की जा रही है।

कारवाही के अनुक्रम में इस शनिवार 20 अप्रैल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर डॉ प्रशांत शुक्ला के मार्गदर्शन में रायपुर पुलिस द्वारा शहर के श्रीराम मंदिर के पास, फुण्डहर चौक एवं एयरपोर्ट टर्निग नवा रायपुर में रात्रि 11 बजे से 02 बजे तक बेरिकेटिंग कर चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें 08 ड्रंक एंड ड्राइव वाहन चालकों के विरूद्ध मोटरयान अधिनियम की धारा 185 के तहत कार्यवाही की गई, प्रकरण निराकरण के लिए कोर्ट भेजा गया। सभी वाहन चालको का लाइसेंस भी निलंबन हेतु परिवहन कार्यालय भेजा जायेगा!

शराब चेकिंग में पकड़े गए वाहन एवं चालक निम्नानुसार है:-

01. CG 04 PV 1387 करण शर्मा 02. CG 04 QG 2691 खोमन साहू 03. CG 13 AF 9372 दुलेश साहू 04. CG 04 HK 9721 जीवन निषाद 05. CG 07 MA 1788 तुषार चिटेरिया 06. CG 04 QF 5527 महेंद्र मिश्रा 07. CG 04 MZ 0172 सुनील बड़वानी 08. CG 04 NX 8743 अमन महेश्वरी

Category