
शासन का आदेश विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति से जोड़ेगा - नारायण भाई पटेल

रायपुर (khabargali) स्कूल शिक्षा विभाग छ.ग. शासन का आदेश क्रमांक 1318 /1445 / 2024 / 20 - तीन नया रायपुर, अटल नगर, दिनाँक 19.07.2024 अनुसार श्री गुजराती उ मा शाला, सेक्टर - 4, देवेन्द्र नगर, रायपुर में गुरुपूर्णिमा उत्सव कार्यक्रम 2024, सोमवार दिनाँक 22.07.2024 को आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शाला प्रबन्ध समिति श्री गुजराती शिक्षण संघ के अध्यक्ष श्री नारायण भाई पटेल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपाध्यक्ष श्री अशोक भाई पटेल ने की। विशेष अतिथि के रूप में कार्यकारिणी सदस्य श्री सुनील पंडया उपस्थित थे।

उक्त सादगीपूर्ण एवँ गरिमामय कार्यक्रम में राष्ट्रीय गीत वंदेमातरम, सरस्वती वन्दना के द्वारा माँ सरस्वती की मूर्ति पर मालार्पण, दीप प्रज्वलन कर अतिथि गण ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। मुख्य अतिथि श्री नारायण भाई पटेल ने गुरुपूर्णिमा अर्थात व्यास पूर्णिमा पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को गढ़ने वाले राष्ट्रनिर्माता शिक्षक गण का अभिनंदन किया तथा विद्यार्थियों से अपने मूल संस्कृति में पुनः लौटने हेतू प्रेरित किया ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके।श्री नारायण भाई पटेल ने शासन के गुरुपूर्णिमा उत्सव मनाने के आदेश की प्रशंसा करते हुए कहा कि उक्त आदेश विद्यार्थियों को अपनी मूल संस्कृति से जोड़ेगा जिसका दीर्घकालिक लाभ होगा।

विद्यार्थियों ने गुरु वन्दना प्रस्तुतिकरण के साथ उपस्थित शिक्षक गण का टीका लगाकर सम्मान किया। विद्यार्थियों की ओर से कु पायल मेहता और कु तारणी नायक ने गुरुपूर्णिमा पर प्रकाश डाला। शाला प्राचार्य अनीस मेमन ने समस्त गुरुजनों एवँ विद्यार्थियों को गुरुपूर्णिमा की बधाई दी साथ ही अतिथियों का और कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान करने वाले स्टॉफ और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम का संचालन शिक्षक द्वय श्री नरेन्द्र ताड़गे, श्रीमती आरती राजपूत ने किया। मंच व्यवस्था श्रीमती वन्दना संघवी, श्रीमती जयमाला पारेख, श्रीमती दिव्या साहू, कु टिकेश्वरी साहू, नवीन पाटले, विवेक मिश्रा, अशोक साहू, प्रदीप बारीक आदि ने की।

इस अवसर पर मंच पर उपप्राचार्य प्रवीण गनोदवाले, वरिष्ठ शिक्षक कमलेश रूपारेलिया, श्रीमती वन्दना संघवी, प्राथमिक विभाग के प्रभारी प्रधान पाठक प्रकाश पटेल, प्रथम सहायक श्रीमती योगिता टांक, संस्था प्रशासक वी के मिश्रा आदि उपस्थित थे।











- Log in to post comments