श्री हनुमान सेवा दल ने राम नवमी पर बांटा रामरक्षा स्त्रोत

Shri Hanuman Seva Dal distributed Ram Raksha Strot on Ram Navami, Raipur, Lord Shri Ram, the best man of character, Pankaj Mishra, President, Shri Hanuman Seva Dal, Chhattisgarh, Khabargali
Shri Hanuman Seva Dal distributed Ram Raksha Strot on Ram Navami, Raipur, Lord Shri Ram, the best man of character, Pankaj Mishra, President, Shri Hanuman Seva Dal, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (खबरगली) मर्यादा पुरुषोतम प्रभु श्रीराम ने धर्म और सत्य के मार्ग पर चलने के साथ विकट परिस्थितियों में भी धैर्य और सभी के लिए एक समान दयालुता के भाव की शिक्षा पूरे मानव जगत को दी। प्रभु राम नवमी के शुभ अवसर पर जयस्तंभ चौक में श्री हनुमान सेवा दल द्वारा श्री राम की कृपा पाने और सभी कष्ठ से मुक्ति पाने के लिए किए जाने वाले रामरक्षा स्त्रोत की 3051 पुस्तक का वितरण किया गया। हनुमान सेवा दल का उद्देश्य है कि धर्म के साथ समाज का उत्थान हो सके। भारतीय संस्कृति की पताका पूरी दुनिया मे फैले।

Shri Hanuman Seva Dal distributed Ram Raksha Strot on Ram Navami, Raipur, Lord Shri Ram, the best man of character, Pankaj Mishra, President, Shri Hanuman Seva Dal, Chhattisgarh, Khabargali

श्री हनुमान सेवा दल के अध्यक्ष पंकज मिश्रा ने कहा कि भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म बहुत समृद्ध है,जिसका सामने आना जरूरी है लोगों को सनातन और भारत के मूल से अवगत कराने का कार्य श्री हनुमान सेवा दल कर रहा है।

Shri Hanuman Seva Dal distributed Ram Raksha Strot on Ram Navami, Raipur, Lord Shri Ram, the best man of character, Pankaj Mishra, President, Shri Hanuman Seva Dal, Chhattisgarh, Khabargali

आज के वितरण कार्यक्रम मे मुख्य रूप से पंकज मिश्रा,प्रशांत दुबे,रोमी वोरा,अमित शर्मा,हेमंत पाल,कुणाल दूबे,हेमंत पटेल,अमित दीवान,ऋषभ खेतान,संस्कार पांडे,जितेंद्र यादव,विनायक तिवारी,विकास जुसेजा,संतोष राव,सचिन पांडे,गोपी जाल,विकेश देवांगन,संजू ठाकुर,प्रदीप पांडे,सुमित खण्डेलवाल,अपूर्व विश्वास,आदि साथी उपस्थित थे।

Shri Hanuman Seva Dal distributed Ram Raksha Strot on Ram Navami, Raipur, Lord Shri Ram, the best man of character, Pankaj Mishra, President, Shri Hanuman Seva Dal, Chhattisgarh, Khabargali

 

Category