श्री राम मंदिर दुर्गोत्सव शांति नगर जहाँ वर्ष 1974 से बह रही है भक्ति की बयार

Shri Ram Mandir Durgotsav Samiti Shanti Nagar, Shri statue, tableau decoration, organized since 1974, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

आज महा "अष्टमी" के अवसर हवन, पूजन और कल "नवमी" के उपलक्ष में 12 बजे से होगा महाभंडारा

Shri Ram Mandir Durgotsav Samiti Shanti Nagar, Shri statue, tableau decoration, organized since 1974, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) श्री राम मंदिर दुर्गोत्सव समिति शांति नगर में इस वर्ष भी दुर्गोत्सव की धूम मची है।उल्लेखनीय है कि समिति द्वारा सन 1974 से लगातार भव्य दुर्गोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यहाँ की श्री प्रतिमा और झाँकी की सजावट इतनी नयनाभिराम रहती है कि रायपुर और आसपास के गांवों से दर्शन करने भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ता है। यहां प्रारंभ से कई सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन होते आ रहें हैं। आज महा "अष्टमी" के अवसर पर मंदिर प्रांगण में शाम 4 बजे हवन, पूजन का कार्यक्रम तथा कल "नवमी" के उपलक्ष में 12 बजे से महाभंडारा आयोजित किया गया है। समिति ने समस्त श्रद्धालुओं से निवेदन किया है की वे अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनाए ।

Shri Ram Mandir Durgotsav Samiti Shanti Nagar, Shri statue, tableau decoration, organized since 1974, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

 

Category