श्रीनगर में भीषण धमाका, 9 की मौत, 29 लोग हुए घायल, संदिग्ध आतंकियों से यहीं हो रही थी पूछताछ

Massive explosion in Srinagar, 9 killed, 29 injured, suspected terrorists were being interrogated here

जम्मू-कश्मीर (खबरगली) जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में शुक्रवार रात करीब साढ़े 11 बजे नौगाम पुलिस स्टेशन के पास जबरदस्त धमाका हुआ। ब्लास्ट की आवाज दूर-दूर तक सुनी गई और आसपास खड़े वाहनों में आग लग गई। मौके पर तुरंत दमकल की गाड़ियां पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया। इस धमाके में 9 लोगों की मौत हुई और 29 लोग घायल हुए, जिनमें ज्यादातर पुलिस और फोरेंसिक अधिकारी थे। 

घायल लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार कई सुरक्षा जवान भी धमाके की चपेट में आए। यह पुलिस स्टेशन रिहायशी इलाके के पास था, जिससे स्थानीय लोगों में भय फैल गया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि धमाका जब्त किए गए एक्सप्लोसिव के कारण हुआ।

विस्‍फोटक का कवर बनाने वाले दर्जी की भी मौत

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि मारे गए लोगों की पहचान करना मुश्किल हो रही है और कई शवों की शिनाख़्त अभी तक नहीं हो पाई है। धमाके की वजह से कई कारों में आग लग गई। मरने वालों की संख्या बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार धमाके में स्थानीय दर्जी की भी मौत हुई है, जिसे विस्फोटक सामग्री को कवर करने का काम सौंपा गया था। इस धमाके में 9 लोगों की मौत और 29 लोग घायल हुए थे, जिनमें ज्यादातर पुलिस और फोरेंसिक अधिकारी शामिल हैं। घायल लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Category