दोहा (खबरगली) 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने एमर्जिंग एशिया कप में 32 गेंद पर शतक लगा दिया। उन्होंने इंडिया-ए से खेलते हुए यूएई के खिलाफ 42 गेंद पर 144 रन की पारी खेल दी। दोहा में शुक्रवार को इंडिया-ए ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करना चुना और 20 ओवर में चार विकेट खोकर 297 रन बनाए।
वैभव ने 15 छक्के लगाए वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहले बैटिंग करने उतरी इंडिया-ए ने दूसरे ही ओवर में विकेट गंवा दिया। प्रियांश आर्या छह गेंद पर 10 रन बनाकर रनआउट हुए। नंबर-3 पर उतरे नमन धीर ने फिर पारी संभाल ली।
वह एक एंड पर टिके रहे, दूसरे एंड पर वैभव ने 32 गेंद पर शतक लगा दिया। नमन 23 गेंद पर 34 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान जितेश शर्मा ने फिर पारी संभाली, लेकिन वैभव दूसरे एंड पर 42 गेंद पर 144 रन बनाकर आउट हो गए। 16 ओवर में भारत ने चारविकेट खोकर 235 रन बना लिए। नेहल वाधेरा 14 रन बनाकर आउट हुए।
कप्तान जितेश ने फिर रमनदीप सिंह के साथ मिलकर स्कोर 300 के करीब पहुंचा दिया। इंडिया-ए ने 20 ओवर में 297 रन बनाए। जितेश ने 32 गेंद पर 83 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई-ए की टीम 20 ओवर में 149 रन पर ऑलआउट हो गई। इंडिया-ए की ओर से सुयश शर्मा ने सर्वाधिक चार विकेट झटके।
- Log in to post comments