यूएई के खिलाफ खेली 144 रन की पारी खबरगली 14-year-old Vaibhav Suryavanshi smashed a century in 32 balls

दोहा (खबरगली) 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने एमर्जिंग एशिया कप में 32 गेंद पर शतक लगा दिया। उन्होंने इंडिया-ए से खेलते हुए यूएई के खिलाफ 42 गेंद पर 144 रन की पारी खेल दी। दोहा में शुक्रवार को इंडिया-ए ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करना चुना और 20 ओवर में चार विकेट खोकर 297 रन बनाए। 

वैभव ने 15 छक्के लगाए वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहले बैटिंग करने उतरी इंडिया-ए ने दूसरे ही ओवर में विकेट गंवा दिया। प्रियांश आर्या छह गेंद पर 10 रन बनाकर रनआउट हुए। नंबर-3 पर उतरे नमन धीर ने फिर पारी संभाल ली।