सुप्रसिद्ध कथक नृत्यांगना तोषी पाण्डेय अब मार्शलआर्ट में भी कर रही है बेहतरीन प्रदर्शन

Toshika Pandey, famous Kathak dancer Toshi Pandey is now also performing well in martial arts, won gold in national level Muay Thai competition and silver medal in state level competition, in Vivekanand Martial Arts Club, club director Aman Yadav, Rajkumar Kumari Anita Chauhan, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

नेशनल लेवल म्यू-थाई प्रतियोगिता में स्वर्ण और स्टेट लेवल प्रतियोगिता में सिल्वर पदक जीता

रायपुर (khabargali) राजधानी के विप्र कला एवं वाणिज्यिक महाविद्यालय की महज 21 वर्षीय छात्रा तोषिका पाण्डेय जो की कथक नृत्य के लिए विदेशों में तक जानी जाती है वह अब देवेंद्र नगर के विवेकानंद मार्शल आर्ट क्लब में , क्लब के संचालक श्री अमन यादव के तत्वाधान में कोच श्री राजकुमार तथा कुमारी अनीता चौहान के निर्देशानुसार प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है ।

हाल ही में तोषिका ने सबसे पहले मार्शल आर्ट की शुरुआत दल्ली राजहरा में आयोजित स्टेट लेवल प्रतियोगिता में म्यू-थाई में पदक जीतकर की , उसके बाद दूसरा पदक आसाम में आयोजित नेशनल लेवल म्यू-थाई प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर सीनियर कैटेगरी 62 किलो वजन में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया। मार्शलआर्ट के कलारीपयत्तू टूर्नामेंट में तीसरी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होकर कलारीपयत्तू फाइट इवेंट में सिल्वर पदक तथा वोविनाम फाइट में स्वर्ण पदक प्राप्त की है तथा आने वाले समय में तोषिका का चयन नेशनल गेम्स के लिए हुआ है , जिसके लिए तोषिका 7 अगस्त को त्रिवेंद्रम केरल के लिए रवाना होगी ।

कथक में जीते कई पुरस्कार

Toshika Pandey, famous Kathak dancer Toshi Pandey is now also performing well in martial arts, won gold in national level Muay Thai competition and silver medal in state level competition, in Vivekanand Martial Arts Club, club director Aman Yadav, Rajkumar Kumari Anita Chauhan, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

तोषी का कथक में पुरस्कारों का सिलसिला लगभग पिछले 5 वर्षों से निरंतर जारी है, तथा निरंतर कथक के क्षेत्र में अग्रसर होकर देश के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रही है जिसमें कि अब उन्होंने मार्शलआर्ट को भी शामिल कर लिया है। विजय पांडेय की प्रतिभाशाली बेटी तोषिका ने इससे पहले नेशनल कथक स्वर्ण पदक 2021, इंटरनेशनल कथक 2022 स्वर्ण पदक , 2022 ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता है। 7 अप्रैल 2023 को तोषिका ने कथक में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया तथा 28 दिसंबर 2023 को हैदराबाद में आयोजित नेशनल कत्थक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीती है। हाल ही में अप्रैल 2024 में इंटरनेशनल वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर इंटरनेशनल आइकॉन 2024 बनी है ।

इन सम्मानों से नवाजी जा चुकी हैं तोषिका

 राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार, स्टार रिकॉर्ड बुक ऑफ इंटरनेशनल, समाज रत्न, पृथ्वी रत्न अवॉर्ड, ऑल इंडिया वूमेन अचीवर अवार्ड, यूनिवर्सल मदर टेरेसा अवार्ड, महात्मा गांधी गौरव सम्मान जैसे अनेक पुरस्कार से सम्मानित हुई है। तोषिका ने बताया है कि उनके जीवन का मुख्य उद्देश्य राज्य तथा देश के नाम को रोशन करना है जिसके लिए उनका निरंतर प्रयास जारी है तथा इस कार्य को पूरा करने के लिए वह अपना समस्त जीवन भी इसके पीछे समर्पित करती है ।

Toshika Pandey, famous Kathak dancer Toshi Pandey is now also performing well in martial arts, won gold in national level Muay Thai competition and silver medal in state level competition, in Vivekanand Martial Arts Club, club director Aman Yadav, Rajkumar Kumari Anita Chauhan, Raipur, Chhattisgarh, KhabargaliToshika Pandey, famous Kathak dancer Toshi Pandey is now also performing well in martial arts, won gold in national level Muay Thai competition and silver medal in state level competition, in Vivekanand Martial Arts Club, club director Aman Yadav, Rajkumar Kumari Anita Chauhan, Raipur, Chhattisgarh, KhabargaliToshika Pandey, famous Kathak dancer Toshi Pandey is now also performing well in martial arts, won gold in national level Muay Thai competition and silver medal in state level competition, in Vivekanand Martial Arts Club, club director Aman Yadav, Rajkumar Kumari Anita Chauhan, Raipur, Chhattisgarh, KhabargaliToshika Pandey, famous Kathak dancer Toshi Pandey is now also performing well in martial arts, won gold in national level Muay Thai competition and silver medal in state level competition, in Vivekanand Martial Arts Club, club director Aman Yadav, Rajkumar Kumari Anita Chauhan, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

 

Category