club director Aman Yadav

नेशनल लेवल म्यू-थाई प्रतियोगिता में स्वर्ण और स्टेट लेवल प्रतियोगिता में सिल्वर पदक जीता

रायपुर (khabargali) राजधानी के विप्र कला एवं वाणिज्यिक महाविद्यालय की महज 21 वर्षीय छात्रा तोषिका पाण्डेय जो की कथक नृत्य के लिए विदेशों में तक जानी जाती है वह अब देवेंद्र नगर के विवेकानंद मार्शल आर्ट क्लब में , क्लब के संचालक श्री अमन यादव के तत्वाधान में कोच श्री राजकुमार तथा कुमारी अनीता चौहान के निर्देशानुसार प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है ।