
अब आरोपी के मकान को ढहाने की तैयारी
सूरजपुर (खबरगली) सूरजपुर पुलिस ने प्रधान आरक्षक की पत्नी और पुत्री की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी कुलदीप साहू के साथ पांच और आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें सूरजपुर के एनएसयूआई अध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी भी शामिल है। आईजी अंकित गर्ग ने मीडिया से चर्चा में बताया कि हत्या के आरोपियों में कुलदीप साहू पिता अशोक साहू के अलावा आर्यन विश्वकर्मा पिता संजय विश्वकर्मा, फुल सिंह पिता गनपथ सिंह, चंद्रकांत चौधरी पिता शिवप्रसाद चौधरी और सूरज साहू पिता राजाराम साहू हैं। पांचों ने मिलकर प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी और पुत्री की हत्या की। वहीं इस मामले में नगर पालिका परिषद के द्वारा भी आरोपी के पिता व चाचा के मकानों व गोदामों में बिना अनुज्ञा के निर्माण किए जाने को लेकर नोटिस भी चस्पा किया गया है। नपा ने शहर के अंदर के चार प्रमुख मकान व गोदाम के नोटिस जारी कर निर्माण हटाने के निर्देश दिए हैं। संकेत हैं कि अगर जवाब संतोषजनक नहीं हुए, तो अवैध कब्जे को गिराने की कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व भी आरोपी ने एक अन्य आरक्षक पर गर्म खौलता हुआ तेल भी फेंक दिया था और दो-तीन पुलिस कर्मियों के ऊपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास भी किया था। वहीं छत्तीसगढ़ एनएसयूआई के प्रभारी आकाश चौधरी ने जिलाध्यक्ष सीके चौधरी को तत्काल प्रभाव से पदमुक्त करने का संगठनात्मक आदेश जारी करते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष व महामंत्री, पीसीसी को इसकी सूचना भेजी है।
- Log in to post comments