टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या, इंस्टाग्राम रील बनाने से नाराज पिता ने गोली से उड़ाया

Tennis player Radhika Yadav murdered, angry father shot her dead for making Instagram reel latest news hindi News Big News khabargali

गुरुग्राम (khabargali) सोशल मीडिया के लिए रील बनाने से नाराज एक पिता ने अपनी 25 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी बेटी राधिका यादव की घर में ही गोली मारकर हत्या कर दी। राधिका राज्य स्तरीय खिलाड़ी थीं। यह घटना शुक्रवार को दोपहर 11:30 बजे गुरुग्राम के सेक्टर 57 स्थित राधिका के आवास की पहली मंजिल पर हुई। पुलिस ने बताया कि अपराध के पीछे एक ‘इंस्टाग्राम रील’ कारण हो सकता है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया के लिए शूट किए गए एक वीडियो रील को लेकर राधिका का उसके पिता दीपक यादव के साथ विवाद हुआ था।  उसके बाद दीपक ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर राधिका पर लगातार तीन गोलियां चलाई। राधिका यादव को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। 49 वर्षीय दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से .32 बोर की लाइसेंसी पिस्तौल बरामद कर ली गई है। परिवार के सदस्यों के बयानों से पुष्टि हुई कि पिता ही जिम्मेदार था।

लोग ताना मारते थे, बेटी की कमाई खा रहा है: पुलिस ने कहा कि मामले की कई एंगल से जांच की जा रही है। राधिका को डेढ़ साल पहले कंधे में खेलने के दौरान चोट लग गई थी। इसलिए खेल छोड़कर राधिका ने डेढ़ महीने पहले घर के पास ही बच्चों को सिखाने के लिए अकादमी शुरू की थी। इसके बाद पिता को लोग ताना मारते थे कि वह बेटी की अकादमी की कमाई खा रहा है। इस पर भी पिता और बेटी के बीच झगड़ा चल रहा था।

Category