इंस्टाग्राम रील बनाने से नाराज पिता ने गोली से उड़ाया खबरगली Tennis player Radhika Yadav murdered

गुरुग्राम (khabargali) सोशल मीडिया के लिए रील बनाने से नाराज एक पिता ने अपनी 25 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी बेटी राधिका यादव की घर में ही गोली मारकर हत्या कर दी। राधिका राज्य स्तरीय खिलाड़ी थीं। यह घटना शुक्रवार को दोपहर 11:30 बजे गुरुग्राम के सेक्टर 57 स्थित राधिका के आवास की पहली मंजिल पर हुई। पुलिस ने बताया कि अपराध के पीछे एक ‘इंस्टाग्राम रील’ कारण हो सकता है।