

रायपुर (khabargali) इन दिनों सूरज की तपन से लोग परेशान हैं, ज्यादातर गरीब तबके के लोग भरी दुपहरी में भी सड़कों पर जीवन- व्यापन के लिए चलते -फिरते नजर आते हैं। औक कई मजबूरी में धूप में निकलते हैं। अब ऐसे में राह चलते- चलते प्यास से जब गला सूखे और तभी कोई बुलाकर या पास आकर ठंड़ा पेय दे जाए तो पाने वाला कृतज्ञ होता ही है और दुवाएं भी देता है। प्रदेश की राजधानी में कईयों ऐसी समितियां हैं जो इन दिनों जन-सेवा में लगी हैं, उन्ही में एक हैं श्री श्याम प्रचार सेवा समिति जिनके शीतलपेय वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत रोजाना लोगों को राहत मिल रही है।
श्री श्याम प्रचार सेवा समिति लगातार प्रभु के प्रचार के साथ साथ अपने "सामाजिक दायित्व" को भी ऐसे कार्यो को पूरा करने की कोशिश करती है क्योंकि समिति का एक ही मूल मंत्र है- प्रभु "हारे का सहारा है
खबरगली को निवर्तमान अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, अध्यक्ष प्रभात अग्रवाल ने बताया कि श्री श्याम प्रचार सेवा समिति रायपुर द्वारा कल दिन शनिवार को रायपुर के प्रसिद्ध बाजार "गुडयारी पड़ाव" में 1100 पाउच मठा के वितरण किया गया। और दूसरा शीतलपेय वितरण कार्यक्रम शान्ता होटल के पास,भनपुरी में आज आयोजित होगा। जहां "ठंडा मठा" ओर "फ्रूटी" के पैकेट वितरण किए जाएंगे।
उक्त आयोजन में सौरभ अग्रवाल, प्रभात अग्रवाल, विकास जिंदल,हिमांशु अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, सचिन शर्मा,मुकेश अग्रवाल, महेश अग्रवाल, शैलेश कसेरा,सर्वेश शर्मा,अविनाश मोदी इत्यादि सदस्यगण उपस्थित थे
- Log in to post comments