उप मुख्यमंत्री साव ने अपने अनुज के क्षेत्र मे 62 करोड़ के विकास कार्यो का किया भूमिपूजन

Deputy Chief Minister Sao performed Bhoomi Pujan for development works worth 62 crores in the area of ​​his MLA Anuj Sharma, Dharsiwa Assembly, Chhattisgarh, Khabargali

जिस विधानसभा को बड़े भाईयों का आशीर्वाद मिले वहां विकास की गंगा बहती रहेगी : अनुज शर्मा 

Deputy Chief Minister Sao performed Bhoomi Pujan for development works worth 62 crores in the area of ​​his MLA Anuj Sharma, Dharsiwa Assembly, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (खबरगली) आज धरसींवा विधानसभा के ग्राम कठिया मे 62 करोड़ रुपये (जिला-रायपुर के नवागांव-बेलदार सिवनी-सोनभट्टा-कठिया मार्ग लंबाई 12.50 कि.मी. कार्य एवं मोहरेंगा से कठिया (मोहरा) मार्ग निर्माण कार्य लंबाई 12.50 कि.मी. का मजबूतीकरण एवं चौड़ीकरण कार्य ) के विकास कार्यो का भूमिपूजन प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव , राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा , विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा  के उपस्थित मे संपन्न हुआ।

Deputy Chief Minister Sao performed Bhoomi Pujan for development works worth 62 crores in the area of ​​his MLA Anuj Sharma, Dharsiwa Assembly, Chhattisgarh, Khabargali

इस अवसर पर माननीय उप मुख्यमंत्री  ने संबोधित करते हुए कहा कि आज कठिया ग्रामवासियों के लिय गौरवशाली और ऐतिहासिक पल है। हमारी सरकार मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय  के नेतृत्व में तेज गति से विकास कार्य किए जा रहे हैं।हर काम साय साय गति से पूर्ण हो रहे हैं ।यह विष्णु का ही सुशासन है कि जनता को लगातार विकास कार्यों की सौगात दी जा रही है। सबका विकास हो रहा है यही तो विष्णु का सुशासन है।धरसींवा विधानसभा कि जनता को विकास कि चिंता नहीं करनी चाहिए ,यहां कि जनता को मांगने की जरूरत नहीं है। धरसींवा विधानसभा मेरे अनुज(छोटे भाई) का क्षेत्र हैं यहां की आवश्यकताओं को भली-भांति जानता हूँ क्योंकि यहां के विधायक मेरे अनुज ने इस क्षेत्र मे विकास की गंगा बहा रहे हैं और आगे भी यहां के विकास के लिए हरसंभव कार्य करेंगे। साथ ही मैं विधायक  के मांग पर PWD रेस्ट हाउस खरोरा के उन्नयन के लिए 50 लाख रुपए की घोषणा करता हूँ और कल से नये सड़कों के बनने का कार्य प्रारंभ होगा इसकी भी शुभकामनाएं देता हूं।

Deputy Chief Minister Sao performed Bhoomi Pujan for development works worth 62 crores in the area of ​​his MLA Anuj Sharma, Dharsiwa Assembly, Chhattisgarh, Khabargali

वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मंत्री श्री टंकराम वर्मा  ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की हर एक गारंटी को पूरा करने के लिए वचनबद्ध है। हमारी सरकार जनता की अपेक्षाओं पर खरी उतरी है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सुशासन में लोगों की बेहतरी के लिए लगातार योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिससे लोगों का जीवन स्तर तेजी से सुधर रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हर गरीब के मकान का सपना साकार किया है। साथ ही मंत्री श्री टंक राम वर्मा  ने विधायक अनुज शर्मा के मांग को पूरा करते हुए ग्राम कठिया के लीला चौक में चबूतरा सह शेड निर्माण कार्य के लिए 20.00 लाख रुपये की घोषणा भी किए।

Deputy Chief Minister Sao performed Bhoomi Pujan for development works worth 62 crores in the area of ​​his MLA Anuj Sharma, Dharsiwa Assembly, Chhattisgarh, Khabargali

विधायक श्री अनुज शर्मा ने कहा कि जब मैं विधानसभा चुनाव के दौरान कठिया गांव मे वोट मांगने गया था तो वहां के सड़कों व गांव की जनता के परेशानियों को देख कर संकल्प लिया था की जब तक कठिया मोहरेंगा मार्ग का भूमिपूजन न हो जाए कठिया नही आऊंगा और आज भूमिपूजन करने माननीय उप मुख्यमंत्री जी को कठिया लेकर आया हूं और जिस क्षेत्र को बड़े भाइयों का आशीर्वाद मिले उस क्षेत्र में विकास की कमीं नहीं हों सकती मैं माननीय उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव  व मंत्री श्री टंकराम वर्मा, सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल का हृदय से आभारी हूँ कि वो अपने छोटे भाई के विधानसभा के लिए इतना सोचते है|

आज के इस कार्यकर्म मे मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव , एवं अध्यक्षता मान. मंत्री श्री टंकराम वर्मा व विधायक श्री अनुज शर्मा सहित बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या मे भीड़ उपस्थित रहे|

Category