वाट्सऐप में दोस्त की डीपी लगाया फिर इमरजेंसी बताकर पैसा मांगा, 5 लाख की ऑनलाइन ठगी

वाट्सऐप में दोस्त की डीपी लगाया फिर इमरजेंसी बताकर पैसा मांगा, 5 लाख की ऑनलाइन ठगी खबरगली Put friend's DP on WhatsApp and then asked for money saying emergency, online fraud of Rs 5 lakh Khabargali  cg news hindi news cg big news latest news cg hindi news khabargali

रायपुर (khabargali) साइबर ठगी काफी शातिर हैं। एक युवक के दोस्त की फोटो डीपी में लगाकर उन्हें वाट्सऐप कॉल किया। दिल्ली में पैसों की इमरजेंसी जरूरत का हवाला देकर 5 लाख रुपए ले लिया। बाद में जब पीडि़त युवक ने रायपुर में अपने दोस्त से पैसों की मांग की, तब पूरे मामले का खुलासा हुआ। इसकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक अवंति विहार निवासी सन्नी जुमनानी ने सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया। इसके मुताबिक सन्नी के भाई बंटी जुमनानी की पुनीत परवानी से दोस्ती है। 8 नवंबर को बंटी के नंबर पर एक व्यक्ति ने वाट्सऐप कॉल किया। वाट्सऐप की डीपी में पुनीत का फोटो लगा था। उसने बताया कि वह दिल्ली में फंसा है। उसे इमरजेंसी में कुछ रुपए की जरूरत है। वाट्सऐप कॉल में पुनीत का फोटो देखकर बंटी को यकीन हो गया कि पुनीत ही है।
 
इसके बाद बंटी ने दिल्ली में अपने दोस्त सीकू के जरिए वाट्सऐप कॉल करने वाले को 5 लाख रुपए दे दिए। रकम लेने के बाद वह आदमी चला गया। दूसरी ओर कुछ दिनों बाद बंटी ने रायपुर में पुनीत से अपने 5 लाख रुपए की मांग की। पुनीत ने हैरानी जताते हुए 5 लाख रुपए नहीं लेने की जानकारी दी। इससे बंटी के होश उड़ गए। उसने तत्काल पुलिस में इसकी शिकायत की। शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। आरोपियों का अब तक पता नहीं चल पाया है।

Category