विहिप का छत्तीसगढ़ बंद कल

VHP's Chhattisgarh bandh today, the incident happened between two communities, Vishwa Hindu Parishad and Sakal Hindu Samaj, in Biranpur under Saja assembly constituency of Bemetara district.khabargali

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के साजा विधानसभा क्षेत्रांर्तगत बीरनपुर में दो समुदायों के बीच घटित घटना के बाद राजनीति तेज हो गई है। दो गुटों में झड़प के बाद एक युवक की मौत हो गई है। र पुलिस कर्मियों पर भी हमला किया गया, जिसमें एसआई को गंभीर चोटें आई हैं। इसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती है। आरोपियों की पहचान की जा रही है। अभी स्थिति सामान्य है। वहीं, घटना के बाद राजनीति प्रदेश में तेज हो गई है। बीजेपी ने जमकर सरकार पर निशाना साधा है। वहीं विश्व हिन्दू परिषद और सकल हिन्दू समाज ने उक्त घटना पर न्यायिक जांच, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए छत्तीसगढ़ बंद की अपील की है।

बंद के दौरान जरूरी सेवाएं सुचारू रूप से संचालित रहेंगी। विहिप के आह्वान पर प्रदेश भाजपा ने समर्थन दिया है। भाजपा नेताओं ने राजधानी समेत सभी जिलों में रैली निकालकर व्यापारियों से बंद को समर्थन करने की अपील की है। हालांकि इस बंद को लेकर छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एडं इंडस्ट्रीज अभी तक अनिर्णय की स्थिति में है। चेंबर ने घटना पर दुख जताया है और छत्तीसगढ़ जैसे शांत राज्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होने देने की मांग की है।

पुलिस दिखावे की कार्रवाई कर रही

 बता दें कि रविवार 9 अप्रैल को विश्व हिंदू परिषद ने छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में हुई हिंसा को लेकर अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस दौरान परिषद ने धर्मांतरण और विशेष समुदाय पर जमकर हमला बोला। विश्व हिंदू परिषद ने आरोप लगाते हुए कहा कि बिरनपुर गांव में एक धर्म विशेष के 50 से ज्यादा लोगों ने जबरन साजिश के तहत स्कूली बच्चों के विवाद में हिंदू युवक की हत्या कर दी। ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। लेकिन पुलिस दिखावे के लिए केवल 7-8 लोगों पर कार्रवाई की है।

विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रशेखर वर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा, “एक वर्ग विशेष ने हिंदू सामज के लड़के पर हमलाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। मामले में राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से उदासीन है। एक धर्म विशेष वर्ग ने लाठी-डंडे और हथियारों से लैस होकर योजनाबद्ध तरीके से हमला किया। दंगा करने की नीयत से भीड़ के साथ हमला बोला गया। इस वजह से हिंदू युवा भुनेश्वर साहू समेत 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। वहीं थाना प्रभारी बी, आर ठाकुर गंभीर रूप से घायल हैं।”

संस्कृति को खतरे में डालने का प्रयास किया जा रहा

 हिंदू परिषद ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ में अवैध रोहंगिया मुसलमान और बांग्लादेशी घुसपैठियों को बसाकर छत्तीसगढ़ को जेहाद का गढ़ बनाने का षड्यंत्र चल रहा है। छत्तीसगढ़ में विशेष समुदाय की ओर से लव जिहाद, लैंड जिहाद करके छत्तीसगढ़ की अस्मिता, संस्कृति को खतरे में डालने का प्रयास किया जा रहा है। इसका परिषद पूरी तरीके से विरोध करेगा।

कांग्रेस छत्तीसगढ़ को तालिबान बनाना चाहती है

 इधर हिंसा के बाद बीजेपी ने भी कांग्रेस पर हमला बोला है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, “बेमेतरा में 22 वर्षीय युवक की हत्या हृदय विदारक घटना है। कांग्रेस राज में दरिंदगी की हदें पार हो रही है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा “कुछ दिन पहले ही गौ मांस दिखाते हुए गाली-गलौच और धमकियां देते हुए एक वीडियो वायरल किया गया था। अब एक निर्दोष नौजवान की बर्बरता पूर्वक हत्या कर दी गई। कांग्रेस छत्तीसगढ़ को तालिबान बनाना चाहती है प्रदेश का युवा बनने नही देगा। जनता कांग्रेस को जवाब देगी।”

जानिए पूरा मामला

दरअसल, शनिवार को छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में बच्चों के झगड़े ने दो समुदाय के बीच खूनी संघर्ष शुरू कर दिया है। खूनी झड़प में 22 साल के भुवनेश्वर साहू की मौत हो गई। जिसके बाद हालात और तनावपूर्ण हो गए। गांव में तनावपूर्ण हालत को देखते हुए एसडीएम ने इस इलाके में धारा 144 लागू कर दिया है। इसके अलावा हत्या के आरोप में 11 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं बताते चलें कि बीरनपुर गांव में आज मृतक भुनेश्वर साहू का पीएम रिपोर्ट के बाद अंतिम संस्कार किया गया।

Category