विवादित डीएमई डॉ. एसएल आदिले की छुट्टी हुई..नौकरी दिलाने के नाम पर महिला ने लगाया दुष्कर्म का आरोप..ये था पूरा मामला

DME Dr. SL Adile, Additional SP Tarkeshwar Patel, Misdemeanor, DKS Hospital

रायपुर (khabargali) आखिरकार विवादित डीएमई डॉ. एसएल आदिले की छुट्टी हो गई। उन्हे आज पद से हटा दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने एक अनुसूचित जाति महिला की रेप आरोप के बाद यह कार्रवाई की है। । डॉ. आदिले पर नियुक्ति और मेडिकल सामानों की खरीदी में भी गड़बड़ी करने का आरोप है। उन्हे पद से हटाये जाने की मांग को लेकर काफी दिनों से चिकित्सा क्षेत्र से जुडे लोग सरकार के पास बात रख रहे थे,लेकिन आज रेप का आरोप लगना भारी पड़ गया। मामले की विवेचना पुलिस शुरू कर चुकी है। आपको बता दें कि रिटायर के बाद डॉ. आदिले का कार्यकाल 6 महीने के लिए और बढ़ाया गया था और उनका यह कार्यकाल 30 सितंबर को समाप्त हो रहा था।

नौकरी दिलाने के नाम पर महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मूलत: कांकेर निवासी पीडि़त महिला डीकेएस हॉस्पिटल में कार्यरत है। पीडि़ता ने बताया है कि 2017 में रायगढ़ वह परीक्षा देने गयी थी, जहां तात्कालीन डीन डॉ आदिले से उसका परिचय हुआ। डॉ आदिले से उसने अपनी नौकरी बात कही थी तो उन्होंने अपना विजिटिंग कार्ड देकर मिलने की बात कही थी। 6 जनवरी 2018 को जब वह रायपुर आयी तब उसने डॉ आदिले से संपर्क किया। आदिले ने पीडि़ता की लोकेशन पूछी और उससे मिलने चले गए। उन्होंने बताया कि वह नौकरी के संबंध में उससे कुछ बात करना चाहते हैं इसलिए वह उनके साथ घर चली गयी। डॉ आदिले ने बताया था कि घर पर परिवार के सभी सदस्य मौजूद हैं लेकिन घर बिलकुल खाली था। मौके का फायदा उठाकर डॉ आदिले ने उसके साथ दुष्कर्म किया और चुप रहने की बात कही। महिला ने आरोप लगाया है कि नौकरी दिलाने का झांसा देकर डीएमई डॉ एसएल आदिले ने अपने घर पर दुष्कर्म को अंजाम दिया।इस मामले पर एडिशनल एसपी तारकेश्वर पटेल ने कहा कि डॉ एसएल आदिले के खिलाफ शिकायत आयी है। शिकायत को महिला थाने परीक्षण के लिए भेजा गया है। परीक्षण के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Category

Related Articles