वन विभाग के नए मुखिया बनें संजय शुक्ला

State Minor Forest Produce Association, MD Sanjay Shukla, new head of forest department, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) राज्य लघु वनोपज संघ के एमडी संजय शुक्ला वन विभाग के नए मुखिया बनाए गए। शुक्ला पीसीएफ राकेश चतुर्वेदी की जगह लेंगे जो कि शुक्रवार को ही रिटायर हो रहे है। शुक्ला दोनों प्रभार पर रहेंगे। आईएफएस के 87 बैच के अफसर शुक्ला रायपुर के ही रहने वाले है और उनकी शिक्षा दीक्षा भी यही हुई है। उन्होंने एनआईटी रायपुर से सिविल इंजीनियरिंग की उपाधि अर्जित की, आईएफएस में आने के बाद ज्यादातर उनकी पदस्थापना छत्तीसगढ़ में ही रही है। वे बस्तर डीएफओ रहे है। राज्य गठन के बाद काडा (वर्तमान एनआरडीए) के पहले सीईओ बने, नया रायपुर की प्लानिंग उन्हीं के समय हुई थी, इसके बाद 6 साल हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर रहे। वन विभाग से परे शुक्ला को बाकी अफसरों की तुलना में सरकार के अलग-अलग विभागों में काम करने का सबसे ज्यादा अनुभव है। वे पहले आईएफएस अफसर है जो सरकार में प्रमुख सचिव के पद पर थे। आवास पर्यावरण विभाग के प्रमुख सचिव के पद पर भी काम कर चुके है। शुक्ला करीब तीन साल लघु वनोपज संघ के एमडी के पद पर है।

Category