वोट चोरी मामले को लेकर घिरे राहुल गांधी, ईसी ने जारी किया नोटिस, कहा- सोर्स बताएं कांग्रेस नेता

Rahul Gandhi surrounded in vote theft case, EC issued notice, said- Congress leader should reveal the source, Khabargali

नई दिल्ली (खबरगली) कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी  ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नोटिस जारी करके उनके द्वारा लगाए गए मतदाता धोखाधड़ी के आरोपों पर स्पष्टीकरण और साक्ष्य मांगे हैं। यह पत्र 7 अगस्त, 2025 को राहुल गांधी द्वारा दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जवाब में लिखा गया, जिसमें उन्होंने बेंगलुरु सेंट्रल की महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर मतदाता धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। कर्नाटक के सीईओ ने राहुल गांधी को लिखे अपने पत्र में कहा है, 'आपने 7 अगस्त की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि आपके द्वारा दिखाए गए दस्तावेज भारत निर्वाचन आयोग के रिकॉर्ड से हैं। आपने कहा था कि यह निर्वाचन आयोग का डेटा है और यह भी कहा था कि मतदान अधिकारी द्वारा दिए गए रिकॉर्ड के अनुसार, शकुन रानी ने दो बार मतदान किया है। आपने एक वोटर आईडी कार्ड दिखाते हुए कहा था कि इस पर दो बार टिक मार्क लगे हैं, ये टिक मार्क पोलिंग बूथ अफसर के हैं।'