युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मिलिन्द गौतम द्वारा रायपुर में चला रहे "मेरी जिम्मेदारी" अभियान को हुए 26 दिन पूरे

Milind gautam, meri jimmedari, congress, khabargali

5000 सब्जी पैकेट एवं 750 घरों तक अनाज राशन उपलब्ध करवा चुके है.

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ सरकार , भारतीय युवा कांग्रेस एवं छतीसगढ़ युवा कांग्रेस के मार्गदर्शन में जनजागरण अभियान के तहत रायपुर में "मेरी जिम्मेदारी" के तहत भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मिलिन्द गौतम द्वारा लॉक डाउन के लगातार 26वें दिन भी राजधानी में जरुरतमंद लोगो के लिए सब्जी एवं राशन उपलब्ध करवा रहे हैं. अब तक कुल 5000 पैकेट सब्जी एवं 750 घरों तक पहुचा चुके है.

Image removed.

    राशन युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मिलिन्द गौतम ने ख़बरगली को बताया कि आज दिनांक 23 अप्रैल 2020 तक 5000 सब्जी पैकेट एवं 750 घरों तक अनाज राशन उपलब्ध करवा चुके है. उन्होंने बताया कि जब तक लॉक डाउन खत्म नही होता युवा कांग्रेस मैदान में डटी रहेगी. इस कार्य मे उनके साथ युवा कांग्रेस नेता विरजु बर्मन, युवा कांग्रेस नेता शिवदीप , कांग्रेस वार्ड 29 अध्यक्ष शहनाज , जगबंधु भरती , जिला युवा कांग्रेस सचिव तबरेज , चंदन , भभरु ,बबलू भाई ,विश्वजीत सहित अनेक कार्यकर्ता सोशल डिस्टनसिंग का ध्यान रख कर जनहित में कार्य कर रहे है.