युवाओं को रोजगार से जोड़ना हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकता: मंत्री गुरु रूद्रकुमार

Public Health Engineering and Village Industries Minister Guru Rudra Kumar, Guru Ghasidas Business Complex at Sejbahar, Chhattisgarh, Khabargali

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री ने गुरु घासीदास व्यवसायिक परिसर का किया लोकार्पण

रायपुर (khabargali) लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रुद्रकुमार ने आज सेजबहार स्थित गुरु घासीदास व्यवसायिक परिसर का लोकार्पण किया। मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने इस अवसर पर कहा कि युवाओं को रोजगार से जोड़ना हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकता रही है। यह एक जागरूक समाज की अच्छी पहल है जो युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए इस प्रकार के अधोसंरचना का निर्माण कर रहा है। इस अवसर पर मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने प्रांगण में स्थित संत श्री शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा की गुरू गद्दी की विधिवत पूजा-अर्चना कर सत समाज के लोगों को बधाई दी।

Public Health Engineering and Village Industries Minister Guru Rudra Kumar, Guru Ghasidas Business Complex at Sejbahar, Chhattisgarh, Khabargali

उल्लेखनीय है कि संत श्री शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी के नाम पर 20 लाख की लागत से बने इस नवनिर्मित व्यवसायिक परिसर में 10 दुकान और एक कार्यालय है। इन दुकानों को समाज के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दृष्टि से रियायती दर पर किराए से आवंटित की गई है। सतनामी समाज सेजबहार प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष श्री उत्तम कोशले और सचिव श्री कुमार महेश्वरी ने बताया कि इस व्यवसायिक परिसर से होने वाले आय का उपयोग परिसर के संधारण कार्य के लिए होगा। इस व्यवसायिक परिसर का संचालन सतनामी समाज सेजबहार प्रबंधन कमेटी के द्वारा किया जाएगा।

इस अवसर पर मंत्री गुरु रुद्रकुमार ने व्यवसायिक परिसर के प्रांगण में चंदन के पौधे का रोपण किया। इस व्यवसायिक परिसर में आज वृक्षारोपण के कार्यक्रम के दौरान लगभग 100 फलदार और सुगंधित छायादार पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर मंत्री गुरू रूद्रकुमार का भव्य स्वागत किया गया और सेजबहार के बालिका पंथी पार्टी ने मनमोहक पंथी नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक श्री नंद कुमार साहू, गुरू प्रवक्ता डॉ. एन.के. कौशल, महंत श्री संतराम सारंग, जिला महंत श्री अश्वनी बबलू त्रिवेन्द्र, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सविता विनय गेन्डरे, सतनामी समाज के यूथ प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपक मिरी, सत समाज के पदाधिकारी-जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Category