10वीं और 12वीं कक्षा के करीब तीन लाख बच्चों को मिले 90 प्रतिशत से अधिक अंक

Central Board of Secondary Education, CBSE, 10th and 12th Class, Khabargali

इस बार टॉपरों का ऐलान नहीं

नई दिल्ली (khabargali) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट आज, 12 मई को जारी कर दिया है । परीक्षा के नतीजों के मुताबिक 10वीं और 12वीं कक्षा के करीब 3.08 लाख विद्यार्थी ऐसे हैं जिन्होंने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं जबकि 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या करीब 66 हजार रही।

सीबीएसई नतीजों के मुताबिक 12वीं कक्षा में 1,12,838 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए जबकि 22,622 विद्यार्थी 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने में सफल रहे हैं। शुक्रवार को घोषित परिणाम के मुताबिक 10वीं कक्षा में 1,95,799 विद्यार्थी 90 या इससे अधिक प्रतिशत से उत्तीर्ण हुए हैं जबकि 44,297 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए।

मेधा सूची और श्रेणी जारी करने की परिपाटी खत्म

 बोर्ड ने विद्यार्थियों के बीच अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा को हतोत्साहित करने के उद्देश्य से अंकों के आधार पर मेधा सूची और श्रेणी जारी करने की परिपाटी को खत्म कर दिया है । बोर्ड अपने छात्रों को प्रथम, द्वितीय या तृतीय श्रेणी प्रदान नहीं करता है। इसके बजाय, बोर्ड द्वारा ग्रेड प्रदान की जाती है।

12वीं परीक्षा परिणाम में इस साल त्रिवेंद्रम रीजन ने बाजी मारी

 सीबीएसई कक्षा 12वीं परीक्षा परिणाम में इस साल त्रिवेंद्रम रीजन ने बाजी मारी है। त्रिवेंद्रम रीजन को उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ 99.91 फीसदी के साथ टॉपर के रूप में उभरा है। जबकि बेंगलुरु 99।67 फीसदी पास प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर, इसके बाद चेन्नई 97.40 फीसदी और दिल्ली वेस्ट 93.24 फीसदी क्रमश: शीर्ष से तीसरे और चौथे पायदान पर हैं।

जहां, भोपाल रीजन इस साल 83.54 फीसदी पास प्रतिशत के साथ नीचे से चौथे स्थान पर रहा, नोएडा 80.36 फीसदी के साथ नीचे से तीसरे स्थान तो देहरादून 80.26 के साथ नीचे से दूसरे स्थान पर रहा। जबकि प्रयागराज 78.05 फीसदी पास प्रतिशत स्कोर के साथ सबसे फिसड्डी रहा है।

सीबीएसई 12वीं में लड़कियों का पास प्रतिशत 90.68 फीसदी

 सीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षा में लड़कियों का पास प्रतिशत 90.68 फीसदी है, जो 84।67 फीसदी उत्तीर्ण लड़कों की तुलना में 6.01 फीसदी अधिक है। इसके अलावा, ट्रांसजेंडर छात्रों का पास प्रतिशत 60 फीसदी है। 21,86,940 छात्र शामिल हुए थे दसवीं में - 10वीं की परीक्षा में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 93.12% रहा है सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 21 मार्च, 2023 तक आयोजित की गई थीं। इस साल कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में लगभग 21,86,940 छात्र शामिल हुए थे, जिनका पास प्रतिशत 93.12 फीसदी रहा है।

त्रिवेंद्रम सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षाओं में सबसे अधिक पास प्रतिशत वाले क्षेत्र के रूप में उभरा है, जिस का रिजल्ट 99।91 फीसदी रहा है। वहीं, बेंगलुरु 99.18 फीसदी पास प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर, चेन्नई 99.14 फीसदी के साथ तीसरे और अजमेर 97.27 फीसदी के साथ शीर्ष से चौथे स्थान पर है। हालांकि, सबसे खराब स्थिति में देहरादून क्षेत्र नीचे से तीसरे स्थान पर तो दिल्ली ईस्ट 88.30 फीसदी पास प्रतिशत के साथ नीचे से दूसरे स्थान पर आया, जबकि गुवाहाटी का पास प्रतिशत सबसे कम महज 76.90 फीसदी रहा है।